पद्मावत के लगभग डेढ वर्ष बाद मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में काम कर रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर कहा जा रहा है कि वे अब अनुराग बसु के साथ काम करने जा रही हैं। ‘गैंगस्टर’, ‘मर्डर’, ‘बर्फी’, ‘लाइफ इन मेट्रो’ सरीखी फिल्में देने वाले निर्देशक अनुराग बसु इन दिनों अपनी एक अनाम फिल्म को पूरा करने में लगे हुए हैं जो लाइफ इन मेट्रो की तरह अलग-अलग कहानियों पर आधारित है। इस फिल्म को पूरा करने के बाद वे अपनी अगली फिल्म ‘इमली’ पर काम शुरू करना चाहते हैं। इस फिल्म में पहले कंगना रनौत काम कर रही थी लेकिन अप्रैल माह में अचानक से उन्होंंने इस फिल्म से पल्ला झाड़ लिया। अब कहा जा रहा है कि उनके स्थान पर दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं।
इस बारे में खुद फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने जानकारी दी है। निर्देशक अनुराग बसु इन दिनों अपनी एक अनाम फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर, अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव काम कर रहे हैं। यह फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो की तर्ज पर बनाई जा रही है। ये फिल्म जल्दी ही पूरी होने वाली है। इस बीच हाल ही में न्यूज पोट्र्ल डीएनए को दिए इंटरव्यू में अनुराग बसु ने अपनी अगली फिल्म इमली के बारे में बात की। डायरेक्टर ने कहा, हम इस फिल्म को नवंबर में शुरू करने वाले थे। लेकिन कंगना अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के साथ बिजी थी और मैं भी थोड़ा अपनी फिल्मों में बिजी था। वो इस फिल्म को अच्छे समय और पूरा वक्त देते हुए करना चाहती थी। लेकिन चीजें सही से नहीं बन पाईं।
जब निर्देशक से इस फिल्म में दीपिका की एंट्री के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैं कुछ कंफर्म नहीं कर सकता, जब तक वो अपनी ओर से हां नहीं कर देती। मैं उनसे मिला था। अभी उनकी ओर से कंफर्मेशन आनी बाकी है तभी हम बाकी सभी को कंफर्म कर सकते हैं।