‘83’ में कैटरीना नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण होंगी रणवीर की पत्नी

टीम इंडिया द्वारा 1983 में जीते गए विश्व कप पर बन रही फिल्म ‘83’ में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को कबीर खान निर्देशित कर रहे हैं जो इससे पहले एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान बना चुके हैं। इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी की भूमिका के लिए कैटरीना कैफ को लेने का विचार बन रहा था लेकिन अब कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण इस भूमिका को निभाएंगी।

एंटरटेनमेंट पोट्र्ल पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो दीपिका रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ में दिखाई दे सकती है। इस फिल्म के लिए दोनों ने हाथ मिला लिया है। इस फिल्म के बारे में बताते हुए सूत्र ने बताया है, ‘दीपिका को कबीर खान की फिल्म 83 के लिए फाइनल कर लिया गया है। ये फिल्म साल 1983 में भारत को वल्र्ड कप में मिली जीत की कहानी दिखाने वाली है। इस फिल्म में मुख्य तौर पर कपिल देव की जिंदगी पर फोकस किया जाने वाला है। इस फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट है और अब दीपिका ने भी फिल्म के लिए हां कर दिया है।’

खास बात ये है कि इस फिल्म में दीपिका-रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार ही निभाने वाली है। सूत्र ने बताया, ‘दीपिका का किरदार हैं क्योंकि वो रोमी भाटिया, कपिल देव की पत्नी के किरदार में हैं जो खुद एक पेजेंट की विजेता रही थी। वास्तव में, कहानी वहां तक दिखाई जाएगी जब मैच के दौरान लगातार भारतीय विकेट्स गिरने पर उन्होंने स्टेडियम छोड़ दिया था। लेकिन जब उन्होंने सुना की भारत मैच जीतने वाला है तो वो दोबारा स्टेडियम में लौट आई थी। फिल्म का ये हिस्सा काफी भावनात्मक होगा। इसके अलावा फिल्म में दोनों के बीच पति-पत्नी का रिश्ता और उनकी लव स्टोरी दिखाई जाएगी।’