सामने आई ‘छपाक’ की पहली तस्वीर, दामन में नजर आए तेज़ाब के दाग

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ अपने 6 साल पुराने रिश्ते को गत नवम्बर में मुकाम पर पहुँचाने के बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने करियर को फिर से संवारने का काम शुरू कर दिया है। शादी के बाद उन्होंने अपना होम प्रोडक्शन शुरू किया है जिसके अन्तर्गत बनने वाली उनकी पहली फिल्म एक बॉयोपिक है, जिसमें वे मुख्य किरदार निभा रही हैं। यह लक्ष्मी अग्रवाल नामक दिल्ली निवासी एक युवती की कहानी है, जिस पर 15 वर्ष की उम्र में उससे दोगुनी उम्र के एक व्यक्ति ने एकतरफा प्रेम में पागल होते हुए उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया था। बताया जाता है कि अपनी किशोरावस्था में लक्ष्मी अग्रवाल बहुत खूबसूरत हुआ करती थीं। अब उनका चेहरा हृदय को अन्दर तक झकझोर देता है। वर्तमान समय में वह एक एनजीओ चलाती हैं।

‘छपाक (Chhapaak)’ के नाम से बन रही इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं जो अपने विषय को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। गत वर्ष उन्होंने आलिया भट्ट को लेकर ‘सहमत कॉलिंग’ नामक उपन्यास पर आधारित एक भारतीय जासूस की कहानी ‘राजी’ को परदे पर उतारा था। बेहतरीन प्रस्तुतीकरण, सशक्त कथानक, सम्पादन और आलिया भट्ट के लाजवाब अभिनय के बूते पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए ट्रेड को हैरान कर दिया था।

‘राजी’ से पूर्व उन्होंने दिल्ली के ही नहीं अपितु देश के मशहूर ‘आरूषि हत्याकांड’ पर ‘तलवार’ नामक फिल्म का निर्देशन किया था। इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने निर्मित किया था। इरफान खान के उम्दा अभिनय से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। ‘छपाक’ के लिए दीपिका पादुकोण के चेहरे को तेजाब से झुलसे चेहरे में बदला जाएगा। इसके लिए दीपिका का विशेष मेकअप किया जाएगा। यह वैसा ही होगा जिस तरह से अमिताभ बच्चन ने ‘पा’, रजनीकांत ने ‘रोबोट’ और अक्षय कुमार ने 2.0 के लिए किया था। बदसूरत चेहरे पर सिर्फ दीपिका की खूबसूरत आँखों को ही देखा जा सकेगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को इस वर्ष के मध्य तक प्रदर्शित करने की योजना है।

इस वक्त दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सिर्फ इस फिल्म में ही काम कर रही हैं। उन्होंने ‘पद्मावत’ के बाद कोई और फिल्म साइन नहीं की है। यह उनकी घरेलू फिल्म है। इसमें उनके साथ विक्रान्त मैसी नजर आने वाले हैं। मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की पिछली दोनों फिल्में भी एक तरह से बॉयोपिक ही थी और यह भी बॉयोपिक है। इससे यह तो तय है कि उनकी फिल्म पर पकड़ मजबूत होगी और वे दर्शकों को कुछ बेचैन करने वाला दिखाने की तैयारी में हैं।