वर्ष 2016 में आमिर खान (Aamir Khan) की पुत्री के रूप में जायरा वसीम (Zaira Wasim) को बॉलीवुड में डेब्यू करवाने वाले निर्देशक नीतिश तिवाड़ी (Niish Tiwari) ने जायरा वसीम (Zaira Wasim) के बॉलीवुड छोडऩे के निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ‘मुझे मालूम पड़ा कि जायरा (Zaira Wasim) ने यह फैसला लिया है। मेरे लिए यह हैरान कर देने वाली बात है। ऐसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन आखिर में यह उसकी जिन्दगी का फैसला है कि वो आगे कैसे बढऩा चाहती है। हां हमें जायरा के इंडस्ट्री से जाने का दुख रहेगा, क्योंकि वो एक शानदार कलाकार है।
ज्ञातव्य है कि दंगल में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभा चुकी जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने रविवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बॉलीवुड छोडऩे का ऐलान किया था। उन्होंने इस फैसले की वजह धर्म को बताया था। जायरा (Zaira Wasim) ने अपने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर करते हुए अपनी कंफेशन जाहिर की थी। जायरा (Zaira Wasim) के इस नोट पर कई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं। इनमें लेखिका तस्लीमा ने लिखा ‘मेरे रोंगटे खड़े हो गए! बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) अब अभिनय छोडऩा चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके अभिनय करियर ने अल्लाह में उनके विश्वास को लगभग खत्म कर दिया है। क्या नैतिक निर्णय है! मुस्लिम समुदाय की कई प्रतिभाएं बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हैं।’
जायरा (Zaira Wasim) के इस फैसले का कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने समर्थन किया है। वहीं बॉलीवुड सिंगर अभिजीत ने कहा कि जायरा वसीम (Zaira Wasim) ड्रामा कर रही हैं। जबकि एक्टर रजा मुराद ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि यह उनका निजी मामला है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। बता दें कि जायरा ने 2016 में आमिर खान की फिल्म दंगल से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म ने जायरा (Zaira Wasim) को पहचान दिलाई। इस फिल्म में अपने दमदार परफॉरमेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था। जायरा जल्द ही सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी।