'दादी' ने कंगना रनौत को दिया करारा जवाब, कहा - 'मैं 100 रुपये का क्या करूंगी, 13 एकड़ जमीन की मालकीन हूं'

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का आज आठवां दिन है। इस आंदोलन में कंगना रनौत भी सुर्खियों में आ गईं क्योंकि उन्होंने किसानों के आंदोलन का न केवल विरोध किया बल्कि एक बुजुर्ग महिला के बारे में फेक ट्वीट करते हुए अपशब्द भी लिखे। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल होने वालीं 90 वर्षीय बिलकिस बानो के साथ एक बिजुर्ग दादी की तस्वीर शेयर कर यह दावा किया था कि ये 100 रुपयों के लिए हर प्रोटेस्ट में शामिल हो जाती हैं, हालांकि कंगना ने तस्वीर में दोनों बुजुर्ग दादी को बानो ही बताया था, जबकि उसमें से एक बिलकिस बानो और एक बठिंडा के बहादुरगढ़ जांदियां गांव की रहने वाली मोहिंदर कौर थी। इसके बाद ट्विटर पर कंगना के इस दावे को लोगों ने फेक बताना शुरू कर दिया था और कंगना से दादी से माफी मांगने को भी कहा था। बाद में कंगना को अपना ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा था।

मोहिंदर कौर ने कंगना रनौत को दिया करारा जवाब

अब इस मामले में मोहिंदर कौर ने कंगना रनौत को करारा जवाब दिया है। इंडियन एक्प्रेस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार 73 साल की मोहिंदर कौर ने कहा, 'मुझे किसी ने कहा कि किसी ऐक्टर ने मेरे बारे में ऐसा लिखा है। वो कभी मेरे घर नहीं आई, उसे नहीं पता मैं क्या करती हूं और वो कहती है कि मैं 100 रुपये में उपलब्ध हूं। बहुत बुरी गल है...असी की करणे हैं 100 रुपये, मैं 13 एकड़ जमीन की मालकीन हूं।' दादी ने कहा कि इतनी उम्र होने के बावजूद वह अभी भी किसान आंदोलन में कभी भी शामिल होने के लिए तैयार हैं। बता दें, मोहिंदर कौर की 3 बेटियां और एक बेटा है। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है और उनका लड़का अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोहिंदर के साथ ही रहता है।

मोहिंदर कौर अपने घर के लिए खुद सब्जियां उगाती हैं और अपनी फसल की खुद देखरेख करती हैं। उन्होंने कहा कि खेती बहुत कठिन काम है और इसीलिए उन्होंने फैसला लिया कि वह विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगी। बुजुर्ग दादी मोहिंदर कौर ने कहा, 'मेरे अंदर उत्साह है। मैं अभी भी दिल्ली जा सकती हूं। मैं इतनी ऐक्टिव तो हूं कि किसानों के आंदोलन में हिस्सा ले सकूं।'

दिलजीत दोसांझ का कंगना पर वार

अभिनेत्री कंगना रनौत ने भले ही एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग वाली दादा बताने वाला ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन अब भी इस पर विवाद थमा नहीं है। पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत पर हमला बोलते हुए कहा है कि किसी को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि किसी को कुछ भी बोल जाए। दिलजीत ने लिखा है, 'प्रूफ के साथ सुन लो कंगना रनौत। जो पॉलिटिक्स करनी है करो। लेकिन हमारी माताओं को कुछ भी कहने से पहले तमीज सीखो। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि कुछ भी बोल जाए।' मणिकर्णिका की ऐक्ट्रेस पर दिलजीत की टिप्पणी का कई अन्य पंजाबी स्टार्स ने भी समर्थन किया है। दिलजीत की पोस्ट पर पंजाबी सिंगर Jazzy B और Ammy Virk ने भी टिप्पणी की है।

कंगना को भेजा लीगल नोटिस

कंगना को अपने ट्वीट के चलते कानूनी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। पंजाब के एक वकील ने उन्हें महिंदर कौर को शाहीन बाग वाली दादी बताने पर लीगल नोटिस भेजा है। वकील हरकम सिंह ने अपने लीगल नोटिस में कहा है कि कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले सूचना की पुष्टि कर लेनी चाहिए। उन्होंने अभिनेत्री से ट्वीट पर माफी की मांग की है।