सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों ‘भारत (Bharat)’ की सफलता का मजा लेते हुए जहाँ इस फिल्म का अभी भी प्रमोशन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे आगामी 20 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली ‘दबंग-3 (Dabangg-3)’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से इस फिल्म के आइटम गीत ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ की चर्चा चल रही थी। कहा जा रहा था कि यह गीत मौनी रॉय (Mouni Roy) या करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ फिल्माया जाएगा। इस सब को धत्ता बताते हुए सलमान खान ने दबंग-3 के इस आइटम नम्बर को अपनी स्वयं की खोज वरीना हुसैन (Warina Hussain) के साथ शूट कर लिया है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, वरीना हुसैन ने ‘दबंग 3’ के लिए आइटम नंबर शूट कर लिया है। इस फिल्म की शूटिंग महबूब स्टूडियो में 8 जून से शुरू हुई थी। इस गाने की शूटिंग इसके बाद 4 दिनों तक चली। सलमान और वरीना ने इस गाने को समय देते हुए बेहतरीन तरीके से शूट किया है।
‘दबंग 3 (Dabangg-3)’ के इस गाने को साजिद-वाजिद ने संगीतबद्ध किया है। साथ ही इस गाने को कमाल खान ने गया है। गाने में एक्ट्रेस वरीना हुसैन इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में नजर आएंगी, तो वहीं सलमान खान के कपड़ों को डिजाइनर एशले रेबेलो द्वारा बनाया गया है। खबर के अनुसार, इस गाने को वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफर किया हैं। गाने का टाइटल ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ बताया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि वरीना हुसैन को सलमान खान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म ‘लवयात्री’ के जरिये बॉलीवुड में लांच किया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को कोई सफलता नहीं मिली थी, जिसके चलते इन दोनों सितारों को कोई अन्य फिल्म भी नहीं मिली। वरीना के करिअर को फिर से बनाने के लिए सलमान खान ने उन्हें अपनी सफल सीरीज ‘दबंग-3 (Dabangg-3)’ में आइटम डांस के लिए तैयार किया।