कोरोना वायरस : अनुष्‍का-विराट ने PM-Care में डोनेट किए 3 करोड़ रूपये !

कोरोना वायरस (Coronavirus) से चल रही जंग में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) ने मदद का ऐलान किया है। अनुष्‍का ने अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर पीएम-केयर्स फंड में अपनी तरफ से डोनेशन दिया है। हालांकि इस जोड़ी ने कितना दान दिया है, इस बात की घोषणा उन्‍होंने नहीं की है और अपने इस डोनेशन को पूरी तरह गुप्‍त रखा है। वहीं दूसरी तरफ इंडस्‍ट्री से जुड़े सूत्रों से आ रही खबर के अनुसार इस जोड़ी ने कोरोना की इस जंग में 3 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं।

अनुष्‍का शर्मा ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा, 'विराट और मैं अपना समर्थन पीएम-केयर्स फंड और चीफ मिनिस्‍टर रिलीफ फंड को देने का वादा करते हैं। इस समय इतने लोगों की परेशान देखकर हम काफी दुखी हैं और हम उम्‍मीद करते हैं कि हमारा दान किसी तरह से लोगों की, हमारे देशवासियों की मदद कर सके।'

बता दे, इससे पहले अक्षय कुमार, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, शिल्‍पा शेट्टी-राज कुंद्रा जैसे सितारे इस फंड में डोनेट कर चुके हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस फंड में पूरे 25 करोड़ का डोनेशन दिया है। वहीं, कार्तिक आर्यन ने इस फंड में 1 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। वरुण धवन (Varun Dhawan) ने जहां 30 लाख रुपये डोनेट किए हैं, वहीं एक्‍ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी 30 लाख रुपये का दान दिया है। कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपये डोनेट कर चुके हैं। इसके अलावा सलमान खान (Salman Khan) इस समय इंडस्‍ट्री के 25000 डेली वेज पर काम करने वाली कर्मचारियों की मदद कर रहे हैं।