कोरोना के खिलाफ जंग में मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार, दान किए 25 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया में 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है, इनमें से 1,35,735 लोग इस वायरस से निजात पा चुके है वहीं 28 हजार से ज्यादा मौते इस वायरस की वजह से हो चुकी है। भारत में भी लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसे बढ़ने से रोका जा सके इसी के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। भारत में 900 से ज्यादा संक्रमित मामलें सामने आ चुके है और 23 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी से लड़ने के लिए जहां एक तरफ सरकार अपना काम कर रही है वहीं बॉलीवुड सेलेबस भी इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आ रहे है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और देश की जनता को सुरक्षित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में मदद करने के लिए अपना योगदान करने की अपील की है। लोग मदद के लिए PM Cares Fund (पीएम केयर्स फंड) में पैसा डोनेट कर सकते हैं।

ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आगे आए और उन्होंने 25 करोड़ रुपये दान किए। अक्षय ने पीएम मोदी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी और लिखा, 'यह वो समय है जब केवल हमारे लोगों की जिंदगी मायने रखती है। और हम इसके लिए जो भी कर सकते हैं वो करना चाहिए। मैं अपनी बचत से नरेंद्र मोदी जी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान करने की शपथ लेता हूं। जिंदगियां बचाते हैं। जान है तो जहां है।'

मालूम हो कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'PM-CARES फंड छोटे से दान को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा और नागरिकों की सुरक्षा पर हो रही रिसर्च को प्रोत्साहित करेगा। आइए हम अपनी भावी पीढ़ियों के लिए भारत को स्वस्थ और अधिक समृद्ध बनाने के लिए काम करें।' इसके साथ ही उन्होंने बैंक अकाउंट नंबर और पेमेंट मोड संबंधित जानकारियां भी दी हैं। जिसमें देश का कोई भी नागरिक अपना योगदान दे सकता है।