कोरोना वायरस : 21 दिन का लॉकडाउन सुनकर स्वरा भास्कर हुई परेशान, ट्विट कर कही ये बात

पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में कोरोना वायरस की चपेट में है। कोरोना वायरस (Coronavirus) की साइकिल को तोड़ने के लिए देश में 21 दिन के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जो रात 12 बजे से शुरू हो गई है। कल यानी 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर देश को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा की थी। पीएम ने कहा कि ये लॉकडाउन (Lockdown) आपको बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए लागू किया जा रहा है। इस दौरान घरों से निकलने पर पूरी पाबंदी लगाई जा रही है। पीएम ने कहा कि 21 दिन नहीं संभले तो कई परिवार तबाह हो जाएंगे। पीएम मोदी नें कहा 'घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें।' पीएम मोदी के इस फैसला का बॉलीवुड ने सपोर्ट किया, लेकिन लॉकडाउन का सुनकर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) परेशान हो गईं। 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से अब लोग घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे ऐसे में स्वरा मुंबई में फंस गई हैं और उन्हें अपने घर की याद सताने लगी है। स्वरा का घर दिल्ली में है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बारे में बताया। उन्होंने लिखा कि मैं घर जाना चाहती हूं। इसके साथ ही उन्होंने रोने वाले इमोजी बनाए।

सेलेब्स ने इस 21 दिन के लॉकडाउन के सपोर्ट में ट्वीट्स किए। तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने लिखा कि 21 दिन! हमारी जिंदगी के बदले में हमारे लिए बहुत बड़ी बात नहीं है। चलो यह सब करते हैं! और उम्मीद है कि इस लॉकडाउन के अंत तक हमारे पास निश्चित रूप से जश्न मनाने का कारण और वक्त होगा।

दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने भी लॉकडाउन पर रिएक्ट किया है। दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा- दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वो करीम है रहीम है, और वही मुश्किल कुशा भी। मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि घर पर रहें। कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन करें। भगवान आप सभी का भला करें।

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी हाथ जोड़ते हुए तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा- 'हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम। ये बंदिश जो लगी है, जीवदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी।'

देशभर में लॉकडाउन के फैसले को अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर, महेश भट्ट, सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी ने सपोर्ट किया है।