कोरोना वायरस : देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन, इन फिल्मों की रिलीज डेट में होगा बदलाव

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरे विश्‍व में फैल चुका है। इस महामारी से अब तक 3.8 लाख से ज्यादा लोग चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 17000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं। यहां मरने वालों की संख्या 6,000 के पार चली गई है। यहां 63,927 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इटली में कोरोना वायरस के 7432 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। भारत में 500 से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 10 लोगों की मौत हो गई है। इस वायरस की वजह से देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन कर दिया गया है जोकि 14 अप्रैल तक चलेगा। कोरोना वायरस ने आर्थिक रूप से पूरे देश को काफी पीछे धकेल दिया है, वहीं फ‍िल्‍म जगत को भी करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। कोरोना वायरस की वजह से फ‍िल्‍मों का कामकाज पूरी तरह से ठप है। कई फ‍िल्‍मों की शूटिंग रद्द कर दी गई है तो सितारे भी घरों में कैद हैं। कई बड़ी फ‍िल्‍मों की रिलीज डेट पहले ही हटाई जा चुकी है। कोरोना वायरस की वजह से अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म सूर्यवंशी की रिलीज हटाई गई तो रणवीर सिंह स्‍टारर फ‍िल्‍म 83 को भी तय रिलीज डेट से हटाना पड़ा।

अब 21 दिन के लॉक डाउन की वजह से 17 अप्रैल से पहले कोई फ‍िल्‍म रिलीज नहीं हो सकेगी। अब अगर आगामी रिलीज की बात करें तो 17 अप्रैल को अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की शुजीत सरकार के निर्देशन में बनी फ‍िल्‍म गुलाबो सिताबो की रिलीज तय है। वहीं 24 अप्रैल को अभिषेक बच्‍चन (Amitabh Bachchan), राजकुमार राव (Rajkummar Rao), फातिमा सना शेख की लूडो और जान्‍हवी कपूर की गुंजन सक्‍सेना की र‍िलीज प्रस्‍तावित है। हो सकता है फ‍िल्‍म मेकर्स इन फ‍िल्‍मों की रिलीज भी खिसका दें।