‘दबंग-3’ की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान ने पिछले दिनों इस बात की घोषणा की थी कि उनकी संजय लीला भंसाली के साथ वाली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी। इस घोषणा के साथ ही यह कन्फर्म हो गया था कि आगामी वर्ष इस मौके पर बॉलीवुड के दो सुपर सितारे आमने-सामने होने की तैयारी में हैं। आगामी वर्ष ईद पर रोहित शेट्टी अक्षय कुमार के साथ वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को प्रदर्शित करने की घोषणा कर चुके थे। बॉलीवुड इन फिल्मों के टकराव को लेकर खासा चिन्तित था क्योंकि इससे बॉक्स ऑफिस को कम से कम 200 करोड़ का नुकसान होने की बात की जा रही थी। लेकिन अब स्वयं सलमान खान ने इस महा मुकाबले के टकराव को टालने की घोषणा करते हुए कहा है कि रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की पि फिल्म ‘सूर्यवंशी’ आगामी वर्ष ईद पर प्रदर्शित नहीं होगी।
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोहित शेट्टी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं उसे अपने छोटे भाई की तरह मानता हूँ और आज उसने इस बात को सिद्ध भी कर दिया है. . . . सूर्यवंशी 27 मार्च 2020 को प्रदर्शित होगी।
जब सलमान खान ने यह तस्वीर पोस्ट की है तभी यह वायरल हो गई है। उनके द्वारा की गई इस घोषणा ने स्पष्ट कर दिया है कि सलमान खान रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने देना चाहते थे। इसीलिए सलमान खान की बात को मानते हुए ‘सूर्यवंशी’ के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की तिथि में बदलाव कर दिया है।