वर्ड ऑफ माउथ का मिला फायदा, छिछोरे ने पहले दिन में कमाए इतने करोड़ रूपये

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म छिछोरे (Chhichhore) रिलीज हो चुकी है। नितेश तिवारी द्वारा बनाई गई इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडे, नवीन पॉलीशेट्टी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Chhichhore Box Office Collection) सामने आ गया है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म पहले दिन 6-8 करोड़ कमा सकती है। फिल्म ने धीमी शुरूआत की थी मगर शाम तक प्रदर्शन बेहतर होता गया। साहो के सामने ये फिल्म रिलीज हुई है मगर इसके बावजूद फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर पाने में सफल रही है। मूवी को वर्ड ऑफ माउथ का अच्छा फायदा मिल रहा है। फिल्म की स्क्रिप्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई करेगी। माना तो ये भी जा रहा है कि इस फिल्म की कमाई से साहो के बिजनेस पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है। क्योंकि साहो को अच्छा वर्ड ऑफ माउथ नहीं मिला है और फिल्म की कमाई उम्मीद के हिसाब से थोड़ी पीछे रह गई है। ऐसे में छिछोरे को बॉक्स ऑफिस पर काफी फायदा मिल सकता है।

साल 2016 में निर्देशक नितेश तिवारी ने आमिर खान को लेकर फिल्म 'दंगल' बनाई थी। यह फिल्म आमिर खान की थी और इस फिल्म के लिए आमिर ने खूब प्रमोशन किए थे। अब 3 साल बाद नितेश 'छिछोरे' फिल्म लेकर आए हैं, इस फिल्म का कोई बज़ नहीं रहा, सुशांत सिंह राजपूत प्रमोशन से वैसे भी दूर भागते हैं और श्रद्धा कपूर 'साहो' के प्रमोशन में व्यस्त रहीं। फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कहा था- मैं बॉक्स ऑफिस को लेकर ज्यादा प्रेशर नहीं ले रहा हूं। बस मुझे इस बात की चिंता है कि दंगल से मैंने लोगों के मन में जो एक्सपेक्टेशन जगाई है वो इस फिल्म के जरिए भी बरकरार रखने में मैं सफल हो पाऊं। बॉक्स ऑफिस की जहां तक बात है तो ये पूरी तरह से डेस्टिनी पर डिपेंड करता है।