‘ब्लैंक’ के जरिये होगी सन्नी देओल की सशक्त वापसी, दमदार है किरदार

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर सन्नी देओल की उन फिल्मों का प्रदर्शन हुआ था जो बरसों से प्रदर्शन की राह देख रही थी। अपने समय के अनुसार प्रदर्शित न हो सकी इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर असफलता का स्वाद चखना पड़ा। इन फिल्मों की असफलता से बॉलीवुड में यह चर्चा होने लगी थी कि सन्नी देओल अब बीता हुआ कल हो गए हैं। लेकिन इस वर्ष सन्नी देओल अपनी सशक्त वापसी करने जा रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘ब्लैंक’ 3 मई को प्रदर्शित होने जा रही है, जिसका ट्रेलर आज जारी किया गया है। फिल्म से डिंपल कपाडिय़ा के भांजे करण कपाडिय़ा का डेब्यू हो रहा है। प्रदर्शित हुए ट्रेलर का पहला संवाद ‘आतंक का कोई चेहरा नहीं होता, उसका धर्म सिर्फ. . . .’ फिल्म के दमदार संवादों की झलक देता है। लेखक निर्देशक बेहजाद खाम्बाटा के निर्देशन में बनी यह फिल्म आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की कहानी पर बनी है।

फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चल जाता है कि इसमें आतंकवाद और फोर्स की लड़ाई दिखाई जाएगी। जारी हुए ट्रेलर में रहस्य की हल्की झलक भी मिलती है। पुलिस एक लडक़े को पकड़ती है जो स्लीपर सेल की तरह काम करता है लेकिन इस लडक़े के अंदर एक बम फिट किया गया है। मामला तब और उलझ जाता है जब पुलिस को यह पता चलता है कि लडक़े को कुछ भी याद नहीं है। अब यह लडक़ा सच बोल रहा है या फिर इसके पीछे उसके संगठन की कोई सोची समझी साजिश है, यही फिल्म का रहस्य है जिसका पता फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा।

सन्नी देओल को देखकर उनकी घायल और घातक का स्मरण हो जाता है। साथ ही उनकी फिल्म ‘इंडियन’ जेहन में घूमती लगती है जिसमें उन्होंने दबंग पुलिस अधिकारी का किरदार अभिनीत किया था। यहाँ भी सन्नी देओल पुलिस अधिकारी के रोल में हैं और उसी तरह से नजर आ रहे हैं जिसे वे ‘इंडियन’ में दिखायी दिये थे। वहीं दूसरी ओर करण कपाडिय़ा अपनी पहली फिल्म में ही खलनायक के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्हें युवा खलनायक के रूप में परदे पर देखना रोमांचक होगा। अरसे बाद परदे पर कोई युवा अभिनेता खलनायक के रूप में नजर आ रहा है। करण को आतंकवादी के रोल में देखना काफी रोचक होगा।