बॉलीवुड में सिंघम के रूप में ख्यात अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर 6 माह के भीतर 2 सौ करोड़ी फिल्में देकर अपना कद और बढ़ा लिया है। पिछले 3 वर्षों में उनकी जितनी भी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। इन फिल्मों में ‘गोलमाल अगेन’, ‘रेड’, ‘टोटल धमाल’ और ‘दे दे प्यार दे’ शामिल हैं। अजय देवगन की एक और फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ की शूटिंग आज से हैदराबाद में शुरू हो गई है, जो कि एक वॉर फिल्म है। इस समय कई सारी वॉर फिल्में बन रही हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही हैं। जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने कुछ देर पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
तरण आदर्श ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ की शूटिंग आज से हैदराबाद की रामोजी राव फिल्म सिटी में शुरू हो गई है। फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, राणा डग्गुबती, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा और एमी विर्क जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक दूधिया कर रहे हैं। यह फिल्म आगामी वर्ष 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदर्शित होगी।
‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ भारत-पाकिस्तान के युद्ध के कुछ ऐसे शूरवीरों की कहानी दर्शकों के सामने पेश करेगी, जिन्होंने उस युद्ध में हमारे देश का मान-सम्मान बचाने में बड़ा योगदान दिया था। फिल्म में केवल फौजियों ही नहीं बल्कि आम भारतीयों के साहस का भी बखान किया जाएगा, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर भारतीय सेना की मदद की थी।