इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी फिल्म ‘बाटला हाउस (Batla House)’ को लेकर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला प्रभास स्टारर ‘साहो’ और अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ से है। अक्षय कुमार के साथ जॉन पिछले वर्ष भी ‘गोल्ड’ के सामने ‘सत्यमेव जयते’ के साथ मुकाबला कर चुके हैं। लेकिन इस बार यह मुकाबला त्रिकोणीय होने के साथ-साथ दिलचस्प हो गया है, क्योंकि इन 3 फिल्मों में से 2 का निर्माण भूषण कुमार ने किया है। जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म ‘बाटला हाउस’ के निर्माताओं ने कुछ देर पहले ही फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करके यह ऐलान किया था कि वो इसको साल 2019 के स्वतंत्रता दिवस पर दर्शकों के सामने पेश करेंगे। इसके बाद अब कलाकार जॉन अब्राहम ने खुद फिल्म का पहला टीजर रिलीज कर दिया है, जिसके बाद उन्होंने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 10 जुलाई के दिन रिलीज किया जाएगा
जॉन अब्राहम ने फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए लिखा है, ‘इन बंदूकों से निकलने वाली गोलियों की आवाज 11 साल बाद भी सुनाई देती है। आइये और देखिए एक रियल लाइफ कहानी...।’ फिल्म के टीजर में जॉन अब्राहम का केवल एक ही शॉट है लेकिन दर्शकों को उत्साहित करने के लिए वो काफी है। फिल्म के टीजर से साफ हो गया है कि जॉन अब्राहम एक बार फिर से दर्शकों को चौंकाने में कामयाब रहेंगे। जारी किया नया पोस्टर
फिल्म का फर्स्ट लुक काफी समय पहले रिलीज किया जा चुका है और आज निर्माताओं ने इसका नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर के साथ निर्माताओं ने यह भी साफ कर दिया है कि बटला हाउस 15 अगस्त के मौके पर ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का पोस्टर तरण आदर्श ने ट्वीट किया है और लिखा है, ‘जॉन अब्राहम स्टारर ‘बाटला हाउस’ 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म को निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया है। इसका ट्रेलर 10 जुलाई के दिन रिलीज होगा।’ फिल्म ‘बाटला हाउस’ की रिलीज तारीख के साथ ही यह साफ हो गया है कि इसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और प्रभास की ‘साहो’ से होगी। ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त के मौके पर ही रिलीज हो रही हैं। ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि यह साल 2019 का सबसे बड़ा क्लैश है, जिससे तीनों ही फिल्मों की कमाई पर प्रभाव पड़ेगा। जहां प्रभास की ‘साहो’ एक एक्शन एंटरटेनर है, जिसे बहुत बड़े स्तर पर बनाया गया है, वहीं ‘मिशन मंगल’ और ‘बाटला हाउस’ देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्में हैं। हालांकि इसके बाद भी ‘साहो’ का ही पलड़ा अभी तक भारी माना जा रहा है।