‘बाला’ में गंजे नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, निर्देशक ने कहा रखेंगे ख्याल किसी भी गंजे व्यक्ति का दिल न दुखे

हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वे अनुभव सिन्हा के निर्देशन में इंन्वेस्टिगेशन करते नजर आएंगे। अब आयुष्मान खुराना निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म ‘बाला’ को शुरू करने जा रहे हैं, जिन्होंने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव को लेकर ‘स्त्री’ सरीखी फिल्म दी है। इस फिल्म ने 141 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। ‘बाला’ में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी जिन्होंने उनके साथ ही फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से अपना फिल्म करिअर शुरू किया था। इस फिल्म के बाद वे आयुष्मान के साथ ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी शानदार फिल्म में नजर आईं थी। इस जोड़ी की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर विराट सफलता प्राप्त की थी।

फिल्म ‘बाला’ में आयुष्मान खुराना एकदम नए-नवेले लुक में नजर आएंगे। आयुष्मान का ऐसा लुक आपने पहले कभी भी नहीं दिखाई दिया है क्योंकि ‘बाला’ में आयुष्मान, एक गंजे व्यक्ति के रूप में नजर आएंगे। भूमि और आयुष्मान की एक साथ यह तीसरी फिल्म होगी। भूमि और आयुष्मान एक बार फिर से रोमांस करते नजर आएंगे। इस फिल्म में आयुष्मान कम उम्र में गंजेपन की गंभीर परेशानी से जूझते नजर आएंगे। आयुष्मान खुराना के साथ अपनी कैमिस्ट्री के बारे में भूमि कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि मेरी, आयुष्मान और अमर की संवेदनशीलता एक जैसी है। इसलिए मुझे विश्वास है कि जो भी फिल्म बनेगी वह मुझे बहुत पसंद आएगी। अमर को अपने काम के बारे में पता है। वह एक कैरक्टर बनाने में बहुत मेहनत करते हैं। मैं शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही हूं।’

अमर ने इसके पहले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ का निर्देशन किया था। ‘स्त्री’ की तारीफ करते हुए भूमि ने कहा, ‘मुझे स्त्री बहुत पसंद आई थी, वह बहुत कूल और फनी फिल्म थी। फिल्म को बहुत अच्छे से लिखा और निर्देशित किया गया था। अमर फिल्म को नए स्तर पर ले गए थे।’ भूमि आगे कहती हैं, ‘जब मुझे फिल्म ‘बाला’ के लिए अप्रोच किया गया तो मैं बहुत उत्साहित थी कि मुझे अमर के साथ काम करने का मौका मिलेगा। दिनेश विजन बहुत अच्छे निर्माता हैं। स्त्री की ड्रीम टीम फिर से एक फिल्म बना रही है, जिसे करने के लिए मैं बहुत रामांचित हूं।’ निर्देशक अमर कौशिक ने कहा कि वह फिल्म बनाते समय इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि उनकी फिल्म की कहानी से किसी भी गंजे व्यक्ति का दिल न दुखे।