अभिनेता रितेश देशमुख को लेकर पिछले दिनों से मीडिया में यह समाचार चल रहे थे कि वे टाइगर श्रॉफ के साथ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी-3’ में खलनायक के रूप में नजर आने की तैयारी कर रहे हैं। इन समाचारों को अब इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने पूरी तरह से अफवाहें बताते हुए कहा है कि रितेश देशमुख इस फिल्म में नकारात्मक नहीं अपितु सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। वे इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के भाई के रूप में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में रितेश देशमुख अहम किरदार में नजर आएंगे। पिछले महीने फिल्म के निर्देशक अहमद खान जॉर्जिया की राजधानी में शूटिंग के लिए लोकेशन्स देख रहे थे।
इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि टाइगर और रितेश फिल्म में भाइयों के रोल में होंगे। इस खबर को कन्फर्म करते हुए नाडियाडवाला ने मुम्बई मिरर को बताया, ‘रितेश मेरी हाउसफुल फ्रैंचाइज का शुरू से हिस्सा रहे हैं और बागी के साथ भी जुड़ रहे हैं। हे बेबी और हाउसफुल के चार इंस्टॉलमेंट्स के बाद मेरे साथ रितेश की बागी 3 छठी फिल्म होगी। हमारे बीच अच्छा संबंध है और उनकी 2014 में आई मराठी ऐक्शन फिल्म लय भारी को लिखना मेरे लिए खुशी की बात थी।’
ज्ञातव्य है कि रितेश ने हाल ही में मिलाप जावेरी की ‘मरजावां’ की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे। दोनों ने साथ में 2014 में आई एक्शन थ्रिलर ‘एक विलन’ में काम किया था। ‘बागी 3’ के जरिए वह अपनी दूसरी को-स्टार श्रद्धा कपूर के साथ दिखेंगे।