गत 28 जून को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना स्टारर निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। शुक्रवार को पहले दिन 5.02 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने रविवार को 7.77 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 20 करोड़ के पार पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। इसी के साथ यह साबित हो गया है कि एक बार फिर आयुष्मान खुराना हिट फिल्म के साथ दर्शकों के दिलोदिमाग पर छाने की तैयारी में है। हालांकि फिल्म को इस दौरान सिनेमाघरों में तबाही मचाए हुए शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा हैं। वहीं, बीते दिन इंग्लैंड और भारत के बीच हुए क्रिकेट वल्र्ड कप मुकाबले के चलते भी फिल्म को सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक कम ही दर्शक मिले लेकिन इसके बावजदू फिल्म अब तक कुल 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
शुक्रवार को सिनेमाघर पहुंची आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने पहले दिन जहां 5.02 करोड़ रुपये जुटाए थे तो वहीं, शनिवार को फिल्म ने कुल 7.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। जबकि, रविवार को भी ने कमाई में तेजी का यह सिलसिला बरकरार रखते हुए 7.77 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है। इसी के साथ ये आंकड़ा कुल 20.04 करोड़ रुपये हो गया है। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों से भी अच्छा ही रिस्पॉन्स मिला है। अच्छी माउथ पब्लिसिटी के चलते ही यह फिल्म कबीर सिंह के सामने स्वयं को खड़ा करने में सफल हो पाई है। हालांकि फिल्म को कुछ विरोध प्रदर्शनों का सामना भी करना पड़ा है लेकिन इसके बावजूद फिल्म अच्छी संख्या में दर्शक जुटा पा रही है। हिट होने के लिए चाहिए 40 करोड़
इस फिल्म का कुल बजट करीब 28 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में इस फिल्म को हिट का तमगा हासिल करने के लिए 40 करोड़ रुपये की कमाई की सीमा पार करनी होगी। जबकि 28 करोड़ रुपये के करीब कमाई करने के बाद फिल्म को औसत ही माना जाएगा। हालांकि फिल्म क्योंकि 20 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है तो ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ये हिट फिल्म की श्रेणी में ही आने वाली है।