आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अभिनीत आर्टिकल 15 (Article 15) ने मंगलवार तक बॉक्स ऑफिस पर 49.48 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 50 करोड़ के नजदीक पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर कुछ ताजा आंकड़े शेयर किए है। इसके मुताबिक, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आर्टिकल 15 ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 2.65 करोड़ रुपये, शनिवार को 4 करोड़ रुपये, रविवार को 5.35 करोड़ रुपये, सोमवार को 2.02 करोड़ रुपये और मंगलवार को 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। गौरतलब है कि आर्टिकल 15 को 28 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की यह फिल्म भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 पर आधारित है। इस फिल्म में आयुष्मान पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई दे रहा हैं। यह एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म है। आयुष्मान खुराना के अलावा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, ईशा तलवार और मनोज पाहवा दिखाई दे रहे हैं। आर्टिकल 15 का पहले आयुष्मान खुराना ने जमकर प्रमोशन किया था। जिसके चलते वो कई बॉलीवुड इवेंट में दिखाई दिए थे। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्टर्स, टीजर और ट्रेलर शेयर कर भी फिल्म को प्रमोट किया था।
आर्टिकल 15 को लेकर खूब विरोध हुआ था। ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया ने एक याचिका दर्ज कराई थी इसके अनुसार, याचिकाकर्ता ने फिल्म को मिले प्रमाणपत्र को रद्द करने के लिए मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म में आपत्तिजनक संवाद है जिससे समाज में जातीय घृणा फैल सकती है।