भारतीय दर्शकों को हमेशा शिकायत रहती थी कि बॉलीवुड में दमदार थ्रिलर फिल्में नहीं बना करती हैं। पिछले साल आई आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म अंधाधुन (Andhadhun) ने उनकी सभी शिकायतें दूर कर दीं। यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई और फिल्म ने भारत ही नहीं बल्कि चीन और ओवरसीज में भी अच्छा कारोबार किया। चीन में तो इसने रिकॉर्ड 350 करोड़ से ऊपर का कारोबार किया। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था। अब एक बार फिर आयुष्मान और श्रीराम ने एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।
‘पिंकविला’ की खबर के अनुसार, श्रीराम राघवन ने एक फिल्म की कहानी को आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ शेयर किया जो अभिनेता को काफी पसंद आई। आयुष्मान ने इस फिल्म के लिए हामी भी भर दी है। श्रीराम फिलहाल दो स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म की तरह यह फिल्म भी एक मिस्ट्री फिल्म होगी। बहुत लोग कयास लगा रहे हैं कि यह ‘अंधाधुन 2 (Andhadhun 2)’ होगी, लेकिन यह भी कहा जाता है कि श्रीराम सीक्वल और फ्रैंचाइजी फिल्में बनाने में विश्वास नहीं करते हैं।उनकी अगली फिल्म बिल्कुल फ्रेश कहानी होगी। बताया जा रहा है कि ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ फिल्म पूरी करने के बाद आयुष्मान खुराना श्रीराम राघवन की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। आयुष्मान ने हाल ही में ‘बाला (Bala)’ फिल्म की शूटिंग खत्म की है। इस समय वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ लखनऊ में ‘गुलाबो सिताबो’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शूजित सरकार इस फिल्म के निर्देशक हैं। श्रीराम राघवन की बात करें तो वह हिंदुस्तान के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता भारतीय सेना के अफसर अरुण खेत्रपाल की बायोपिक फिल्म इक्कीस का निर्देशन करेंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म में अरुण के किरदार में वरुण धवन नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है।