आर्यन खान ड्रग्स केस : शक्ति कपूर बोले-हमेशा बॉलीवुड के निगेटिव पहलू को ही हाइलाइट किया जाता है, कंगना ने ऋतिक रोशन की लगाई क्लास

पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर लगातार कई मामले सामने आ चुके है। एनसीबी ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। कई टीवी और फिल्मी सितारों को इसके चलते पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। सोशल मीडिया पर लोगों ने बॉलीवुड को चरसीवुड तक कह डाला। इस बीच बॉलीवुड में लगभग पांच दशक पूरा कर चुके एक्टर शक्ति कपूर ने इंडस्ट्री के बारे में लोगों के निगेटिव नैरेटिव के बारे में अपनी व्यथा जाहिर की है। शक्ति कपूर ने कहा कि यहां लोगों को खड़े होकर दूसरे की मदद करते देखा है। शक्ति कपूर ने कहा कि मैंने इस फिल्म उद्योग को कई सालों से देखा है और मैं कह सकता हूं कि यह बेहतरीन फिल्म उद्योग है। उनके मुताबिक यहां के लोग मुश्किल समय में एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं। हालाँकि, दुखद बात यह है कि फिल्म इंडस्ट्री के केवल निगेटिव पहलुओं को ही उजागर किया जाता है।

शक्ति ने भी अपने अब तक के सफर से अपनी मिसाल पेश करते हुए खुलासा किया कि जब मैंने अपने करियर शुरूआत की, तब मैं दिल्ली से आया था और मेरा यहां कोई नहीं था। लेकिन, बॉलीवुड ने उन्हें खुले हाथों से स्वीकार किया। हालाकि, कुछ दिनों बाद मैं दिवंगत एक्टर फिरोज खान का फेवरेट बन गया था।

शक्ति कपूर ने कहा कि एक्टर सुनील दत्त को मेरी कैपेबिलिटी पर भरोसा किया और मुझे काम दिया। एक्टर ने यह भी बताया कि सुनील दत्त ने ही मुझे मेरा नाम 'शक्ति' दिया था। मेरा रियल नाम सुनील कपूर था। आज मेरे बच्चे श्रद्धा और सिद्धांत कपूर मेरी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। जहां श्रद्धा ने पहले ही इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बना ली है, वहीं सिद्धांत धीरे-धीरे अपने लिए इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहा है।

आर्यन के सपोर्ट में ऋतिक रोशन

उधर, ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान के सपोर्ट में कई स्टार्स आए हैं, इसी लिस्ट में एक्टर ऋतिक रोशन भी शामिल हुए हैं। लेकिन कंगना रनौत ने ऋतिक की क्लास लगा दी है। आर्यन के सपोर्ट में ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल लेटर लिखा है जो सुर्खियों में है। लेकिन अब ऋतिक के लेटर के ठीक बाद में अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आर्यन ड्रग केस से जुड़ा पोस्ट किया है। कंगना ने आर्यन खान का बचाव करने वाले लोगों पर इनडायरेक्टली कॉमेंट भी किया है। खास बात ये है कि कंगना ने इस पोस्ट में आर्यन का सपोर्ट करने वालों पर हमला किया है।

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में लिखा है कि अब सभी माफिया पप्पू आर्यन के बचाव में आ रहे हैं। हम गलती करते हैं लेकिन इसे ग्लोरिफाई नहीं करना चाहिए। मुझे पता है इससे उसको चीजें समझ आएंगी। मैं पूरी उम्मीद करती हूं कि वह इससे सीखेगा और बेहतर और बढ़ा बन सकेगा। अच्छा है जब कोई नाजुक स्थिति में हो तो इस बारे में गॉसिप न की जाए बल्कि उनको यह अहसास करवाना कि उन्होंने कोई गलती नहीं की, अपराध है।

ऋतिक ने कही थी ये बात

वहीं, ऋतिक ने आर्यन को सपोर्ट करते हुए जिंदगी के उतार-चढ़ावों से सीखने की सलाह दी है, इतना ही नहीं कठिन परिस्थिति ईश्वर मजबूत लोगों के लिए चुनते हैं। एक्टर ने कहा है कि इस स्थिति में वह खुद तो संभालकर रखें और अपनी अच्छाइयों को खत्म न होने दें।
आर्यन खान को NCB ने रेव पार्टी से गिरफ्तार किया था

आर्यन खान को NCB ने मुंबई के क्रूज में चल रही रेव पार्टी से गिरफ्तार किया था। आर्यन की कस्टडी 7 अक्टूबर तक एनसीबी को दे दी गई थी। आर्यन खान को बेल मिलेगी या 14 दिनों तक जेल में ही रहना पड़ेगा इसका फैसला आज 8 अक्टूबर को होने वाली है। आर्यन खान और कुछ अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर आज दोपहर 12 बजे सुनवाई होनी है। इससे पहले गुरुवार को 4 घंटे लंबी चली सुनवाई के बाद अदालत ने आर्यन समेत सभी 8 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया था। क्रूज ड्रग केस में अब तक 17 लोगों को NCB गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है। इनमें से 8 लोग न्यायिक हिरासत में और अन्य 8 आरोपी 11 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में हैं।