फिल्म उद्योग में पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा हो रही है अस्सी के दशक की क्लासिक फिल्म अर्थ का रीमेक बनाया जा रहा है। इसे शरत चंद्रा निर्देशित करने जा रहे हैं। चर्चा है कि फिल्म में शबाना आजमी वाले रोल के लिए स्वरा भास्कर और स्मिता पाटिल वाले रोल के लिए जैकलीन फर्नांडिस को कास्ट किया गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म में जैकलीन के चयन की खबर पर काफी बवाल हुआ है। सबने कहा कि वे कैसे स्मिता पाटिल जैसी दमदार अभिनेत्री का रोल प्ले कर सकती हैं उनका तो एक्सेंट तक प्योर नहीं है।
इसी बीच मूल फिल्म में काम कर चुकी अभिनेत्री शबाना आजमी ने हाल ही में एक समाचार पत्र को दिए अपने साक्षात्कार में कहा है कि, हर रीमेक मूल फिल्म को एक ट्रिब्यूट होता है। इस फिल्म का मेरे मन पर गहरा असर है। स्वरा वैसे भी एक अच्छी अभिनेत्री है। मैं खुश हूँ कि वह यह किरदार निभाने जा रही है। रहा सवाल जैकलीन का तो मैंने अब तक उनका काम नहीं देखा है पर मुझे यकीन है कि वे इस चुनौती को स्वीकार कर पाएंगी।
जैकलीन के चुनाव पर महेश भट्ट की पुत्री पूजा भट्ट ने तंज कसते हुए कहा है, अगर अर्थ जैसी फिल्म महेश भट्ट के बिना बन सकती है तो कुछ भी मुमकिन है। इस रीमेक के निर्देशक शरत चंद्रा ने कहा है कि निर्माता कुलजीत पाल और खुद महेश भट्ट हमें अधिकार दे चुके हैं। हम यह रीमेक बना रहे हैं। जैकलीन और स्वरा भास्कर को साइन किया जा चुका है। अब कुलभूषण खरबंदा वाले किरदार के लिए सही अभिनेता की तलाश की जा रही है।