अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के निर्माता बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। सोमवार रात भी फिल्म की एक और स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें मनोज बाजपेयी, राधिका मदान, राजकुमार राव, पत्रलेखा, शशांक खेतान, ईशान खट्टर, सोफी चौधरी, अनिल कपूर, अनुपम खेर सहित कई सितारे शामिल हुए। इन सितारों ने फिल्म के बारे कुछ इस प्रकार की प्रतिक्रियाएं दीं—
मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड घटना और उससे जुड़े साहस पर बनी एक बहुत आकर्षक फिल्म है। हमें इसे समझना और इसका सम्मान करना चाहिए। फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता, अभिनेता अर्जुन कपूर और पूरी टीम को इसे दृढ़ विश्वास और आस्था के साथ बनाने के लिए फुल मार्क्स।’
अनिल कपूर ने कहा, ‘अभी-अभी यह फिल्म देखी और कहानी के साथ पूरी तरह से न्याय करने के लिए अर्जुन मुझे तुम पर गर्व है! यह एक अच्छी फिल्म है और परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है। फिल्म की पूरी टीम को बधाई।’
अनुपम खेर ने कहा, ‘अभी इस फिल्म को देखा है। सच्ची घटनाओं पर आधारित होने के चलते यह काफी पसंद आई। सभी ने बेहतर काम किया है। यह देखकर खुशी हो रही है कि थिएटर के कलाकारों को भी इतने अच्छे रोल मिल रहे हैं और अर्जुन एक स्टार परफॉर्मर हैं। वह संयमित और भावात्मक रहे।’
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म से पूर्व गत वर्ष राजकुमार गुप्ता ने अजय देवगन को लेकर ‘रेड’ का निर्माण किया था। यह भी सच्चे घटनाक्रम पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद है कि इस बार भी राजकुमार गुप्ता की फिल्म अपनी माउथ पब्लिसिटी के चलते बॉक्स ऑफिस पर यह कारनामा कर सकती है।