'दे दे प्यार दे’ के बाद ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के संवादों पर सख्त हुआ सेंसर, चलाई कैंची, टीजर में था सब कुछ

आगामी सप्ताह अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अभिनीत और राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) निर्देशित ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड (India`s Most Wanted)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। एक माह पूर्व इसका ट्रेलर और टीजर जारी किया गया था, जिसमें बोले गए संवाद और दिखाए गए दृश्यों पर सेंसर बोर्ड ने कोई आपत्ति नहीं की थी लेकिन अब फिल्म को प्रमाण पत्र देते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म के दृश्यों और संवादों को हटाने का आदेश जारी करते हुए इस फिल्म को यू/ए प्रमाण पत्र दिया है। फिल्म के निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि सेंसर बोर्ड ने इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड में श्रीमद् भगवत गीता और कुरआन ए शरीफ वाले सीन को हटाकर इसे यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। दरअसल, फिल्म में टीजर में एक टेररिस्ट, गीता की एक लाइन बोलते नजर आता है। इसके अलावा अर्जुन कपूर भी कुरान की कुछ बातों का जिक्र करते नजर आते हैं।

फिल्म में सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए कट्स को लेकर निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने पत्रकारों को बताया, ‘फिल्म में गीता और कुरान के कुछ संदर्भ हैं। इसे टीजर में भी दिखाया जा चुका है लेकिन जब हमने सेंसर बोर्ड के पास सर्टिफिकेशन के लिए फिल्म सबमिट की तो उन्होंने बताया कि ये संदर्भ थोड़े संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि क्या हम गीता और कुरान की बातों को फिल्म से हटा सकते हैं, क्योंकि ये संवेदनशील हैं और इसकी प्रकृति में संवेदनशीलता दिखती है।’

सेंसर बोर्ड के फैसले को लेकर राजकुमार गुप्ता ने कहा, ‘मैं नहीं जानता है यह अनुचित है। लेकिन हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। इसलिए हमें फिल्म में संवेदनशील चीजों को देखना है। जब हमसे इस मामले को लेकर अपील की गई तो हमने भी इसे हटाने का फैसला लिया। हालांकि यह फिल्म के टीजर में था। ऐसे में हमें लगा कि जब टीजर में इसे दिखाने के अनुमति है तो फिल्म में भी होगी। लेकिन सेंसर बोर्ड को इसकी प्रकृति में संवेदनशीलता लगी तो हमने फिर फिल्म को गीता और कुरान के उल्लेख को हटाकर इसे सबमिट किया।’