दबंग-3 में नजर आ सकती हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया, सलमान खान के साथ करेंगी रोमांस

सलमान खान इन दिनों प्रभु देवा के निर्देशन में फिल्म दबंग-3 की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण अरबाज खान कर रहे हैं। दबंग-3 का निर्माण करने के साथ ही अरबाज खान इन दिनों इटैलियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि अब जॉर्जिया एंड्रियानी अरबाज खान की फिल्म ‘दबंग-3’ में सलमान खान के साथ नजर आएंगी।

सूत्रों के अनुसार, कहानी में एक दूसरी नायिका सलमान के साथ रोमांस करती हुई दिखाई देंगी। यह प्लॉट उनके किरदार के अतीत पर बेस्ड होगा, जिसमें यह दिखाया जाएगा कि चुलबुल कैसे चुलबुल पांडे बना, साथ ही उसमें यह भी दिखाया जाएगा कि वे एक लडक़ी से प्यार करते थे। इस किरदार के लिए कास्टिंग जारी है और जॉर्जिया एंड्रियानी को इसके लिए कंसीडर किया जा रहा है। हालांकि अभी जॉर्जिया एंड्रियानी दबंग-3 का हिस्सा होंगी या नहीं इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस मामले में न तो निर्माता अरबाज खान और ना ही अभिनेता सलमान खान ने कोई बयान दिया है।