अभिनय देव और अनिल कपूर एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। दरअसल, अनिल ने दो साल पहले हॉलीवुड फिल्म रेड का हिन्दी रीमेक बनाने की घोषणा की थी। वे इस फिल्म को लायंसगेट के साथ मिलकर निर्मित करने वाले थे पर घोषणा होने के बाद यह फिल्म आगे नहीं बढ़ी। सूत्रों के अनुसार फिल्म के राइट्स मिलने के बाद मेकर्स ने इसकी स्क्रिप्ट पर काम नहीं किया। ना ही अब तक इसकी कास्ट को लेकर कोई घोषणा की है। अब लगता है कि यह अगले साल तक शुरू हो सकती है और इसके लिए सितारों का चयन भी जल्द कर लिया जाएगा। अनिल कपूर इससे पहले अभिनय देव के साथ कलर्स के लिए सीरीज ‘24’ पर काम कर चुके हैं। ‘रेड’ का वे न सिर्फ निर्माण करेंगे अपितु इस फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाएंगे।
इस कॉमेडी एक्शन फिल्म की कहानी एक रिटायर्ड सीआईए एजेंट की है। हॉलीवुड फिल्म में यह किरदार ब्रूस विलिस ने निभाया था और इस फिल्म में यह रोल अनिल करेंगे। फिलहाल वे अनीस बज्मी की ‘पागलपंती’ में व्यस्त हैं। इसके बाद वे जल्दी ही अभिनव बिंद्रा बायोपिक में भी जुटेंगे जिसमें वे पहली बार बेटे हर्षवर्धन के साथ नजर आएंगे।