‘टोटल धमाल’: अनिल कपूर के करिअर की 3री सबसे बड़ी फिल्म

गत 22 फरवरी को प्रदर्शित हुई निर्माता निर्देशक इन्द्र कुमार की फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म एक सप्ताह का सफर पूरा कर चुकी है। अपने दूसरे सप्ताह में इस फिल्म को ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ और ‘सोन चिडिय़ा (Sonchiraiya)’ से कड़ा मुकाबला करने को मिल रहा है। ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ ने एक सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म में 18 साल बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी नजर आई है। इन दोनों की कैमिस्ट्री ने भी इसे सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाई है। ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ अनिल कपूर (Anil Kapoor) के करिअर की 3री सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। हालांकि अभी इसका बॉक्स ऑफिस पर सफर जारी है लेकिन अभी तक की कमाई के आधार पर यह उनकी 3री सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म से पहले उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में रेस-3 (Race 3) और वैलकम बैक (Welcome Back) शामिल हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर क्रमश: 166 करोड़ और 95.92 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए यह तय है कि यह फिल्म अपने दूसरे सप्ताह के पहले शुक्रवार को 100 करोड़ के आंकड़े को प्राप्त करने में सफल हो जाएगी। गुरुवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 95 करोड़ पास पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है।

ओपनिंग दिन पर 16.50 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को 20.40 करोड़, रविवार को 25.50 करोड़, सोमवार को 9.85 करोड़, मंगलवार को 8.75 करोड़, बुधवार को 7.05 करोड़ और गुरुवार 7वें दिन 6 करोड़ का कारोबार किया, जिसके चलते यह 7 दिन में स्वयं को 95 करोड़ तक पहुंचाने में सफल हो गई है। इस फिल्म को न सिर्फ बच्चों ने अपितु परिवारिक ऑडियंस ने भी बहुत पसन्द किया है। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी इसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। मेट्रो सिटीज के साथ-साथ मझोले और छोटे सेन्टरों पर इस फिल्म ने कमाल का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। उनका कहना है कि इस फिल्म की सफलता में सबसे बड़ा हाथ नॉर्मल टिकट दर का रहना भी है। इस फिल्म के लिए मल्टीप्लेक्स में टिकट दरों में वृद्धि नहीं की गई थी। तमाम प्रकार की आलोचनाओं के बावजूद ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ को दर्शकों ने पसन्द किया है। इस फिल्म ने अपने तीन दिन के सफर में ही इन्द्र कुमार ही धमाल सीरीज की दूसरी फिल्म ‘डबल धमाल (Double Dhamaal)’ के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोडऩे में कामयाबी प्राप्त की है। डबल धमाल का कुल लाइफ टाइम कारोबार 46 करोड़ रहा था।