स्वयं को और बेहतर पेश करना चाहता हूँ, क्षमताओं को और बढ़ाना है: अनिल कपूर

फरवरी 22 को प्रदर्शित हुई अनिल कपूर (Anil Kapoor) की फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह अनिल कपूर (Anil Kapoor) के चार दशक के करिअर की पहली ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर इस तरह से कामयाबी प्राप्त की है। इस फिल्म की कामयाबी के बाद अनिल कपूर (Anil Kapoor) की मांग एक बार फिर से हिन्दी फिल्मों में बढ़ गई है। हिंदी फिल्म उद्योग में लगभग चार दशक से सक्रिय अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) का कहना है कि उनका लक्ष्य अपनी क्षमताओं को बढ़ाना और यह जानना है कि इसे कैसे बढ़ाया जाए। अनिल (Anil Kapoor) ने नाटक, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और सामाजिक फिल्म जैसी विभिन्न शैलियों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई है। उन्होंने ‘मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ और ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ सरीखी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।

हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को दिए अपने साक्षात्कार में उन्होंने कहा है कि, ‘‘मैं और बेहतर करना चाहता हूं, बेहतर होना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मानवीय क्षमताओं की कोई सीमा नहीं है और इसलिए हम सब उससे ज्यादा कर सकते हैं, जितना हम करते हैं। मेरे जीवन का लक्ष्य अपनी क्षमताओं को और बढ़ाना है।’’ उनका यह जवाब तब आया जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्हें और कुछ करने की आकांक्षा है। अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपनी हालिया फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ की सफलता से खुश हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। उनका कहना था कि दर्शकों को कॉमेडी फिल्म पसंद करते देखना बहुत अच्छा लगा। इस फिल्म में हम सबने बहुत मेहनत की और यह मजे से भरी हुई है। जब तक हम आपको हंसाते हैं, तब तक यह एक अच्छा दिन रहता है। उम्मीद है कि फिल्म आगे भी अच्छा लोगों को हंसाएगी।

इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ सफल फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ की तीसरी फिल्म है। फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘डबल धमाल’ थी। पहली दोनों फिल्मों में संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit), रितेश देशमुख, अरशद वारसी (Arshad Warsi), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), जावेद जाफरी (Javed Jafari) और जॉनी लीवर (Johny Lever) ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है। इसका निर्माण इंद्र कुमार, अशोक ठाकरिया और अजय देवगन ने संयुक्त रूप से किया है।