फिल्म उद्योग में परिवर्तन की बयार देखने को मिल रही है। पिछले एक साल में बॉलीवुड में रीमेक के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हिट होने का फार्मूला प्राप्त कर लिया है। गत वर्ष अक्टूबर में प्रदर्शित हुई आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’ और इस वर्ष प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन की ‘बदला’ ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी। ‘बदला’ ने वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है जबकि आयुष्मान खुराना की अंधाधुन ने अकेले चीन में ही 350 करोड़ की कमाई कर ली है। अब बॉक्स ऑफिस की नजर सलमान खान की ‘भारत’ पर टिकी है जो कि कोरियन फिल्म ‘ओड टू माइ फादर’ का आधिकारिक रीमेक है। आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू अभिनीत श्रीराम राघवन की अंधाधुन बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ थ्रिलरों में से एक बनकर उभरी है। पाथ ब्रेकिंग कंटेंट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बम विस्फोट किया, जिससे सभी को सुखद आश्चर्य हुआ। इस फिल्म को लेकर किसी प्रकार बज नहीं था लेकिन प्रदर्शन के बाद इसने समीक्षकों को चौंकाया और माउथ पब्लिसिटी के जरिये इसने बॉक्स ऑफिस रजिस्टरों पर कैश की सुनामी ला दी।
मूल रूप से श्रीराम राघवन की यह फिल्म एक शॉर्ट फिल्म ‘द पियानो टर्नर’ पर आधारित थी, जिसके रीमेक के अधिकार श्रीराम राघवन ने खरीदे और उन्होंने इसे फुललेंथ फिल्म में तब्दील किया। इस फिल्म ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोडऩे में सफलता प्राप्त की। अभी दर्शकों के जेहन से ‘अंधाधुन’ का खुमार उतरा भी नहीं था कि अमिताभ बच्चन की ‘बदला’ ने अपनी मनोरंजक कहानी से दर्शकों को हतप्रभ कर दिया। सुजॉय घोष निर्देशित इस फिल्म ने दर्शकों को सीट से बांध दिया। यह फिल्म स्पेनिश थ्रिलर ‘द इनविजिबल गेस्ट’ का आधिकारिक रीमेक थी। सिर्फ दो सितारों अमिताभ और तापसी पन्नू ने इस फिल्म को जो सफलता दिलाई वह भी आश्चर्यचकित करने वाली रही है। अब जबकि अंधाधुन और बदला ने बॉक्स ऑफिस पर चमत्कारिक सफलता प्राप्त की है, उसकी नजर अब सलमान खान कैटरीना कैफ की अली अब्बास जफर निर्देशित ‘भारत’ पर है।
अली अब्बास जफर इस जोड़ी के साथ पहले भी हिट फिल्में दे चुके हैं। हाल ही में प्रदर्शित हुए इसके ट्रेलर ने दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में कामयाबी प्राप्त कर ली है। ट्रेलर ने फिल्म की सफलता की गारंटी देते हुए अपने कंटेंट से दर्शकों को जोडऩे का वादा किया है। ‘भारत’ के बारे में कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन सफलता प्राप्त करने में सफल होगी। सलमान खान ने इस बार ईद पर ‘ट्यूबलाइट’ और ‘रेस-3’ वाली गलती नहीं दोहराई है।