अनन्या पांडे इन दिनों लास वेगास में खूब मस्ती कर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म लाइगर की शूटिंग के लिए नेवादा के लिए उड़ान भरी थी। अनन्या अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूट की तस्वीरें शेयर कर रही है। हाल ही में अनन्या ने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो घुड़सवारी का जमकर मजा ले रही है। एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने घुड़सवारी करते हुए सनसेट का नजारा देखते हुए भी अपनी तस्वीर फैन्स के साथ साझा की। अनन्या पांडे की इन तस्वीरों को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और इन पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। अनन्या पांडे ने रेगिस्तान में चिल करते हुए भी अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं।
माथे पर मांग टीका और हाथों में चूड़ियां
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस की हॉट और ट्रेडिशनल तस्वीरें फैन्स के होश उड़ा देती है। ऐसे में मौनी रॉय का लेटेस्ट फोटोशूट काफी चर्चा में बना हुआ है। तस्वीरों में मौनी रॉय माथे पर मांग टीका और हाथों में लाल चूड़ियां पहने किसी दुल्हन सी सजी नजर आईं। इन फोटोज़ में मौनी रॉय ने अपने बालों में गजरा भी लगाया है, साथ ही कानों के झुमके देख फैन्स तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में मौनी रॉय किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रहीं हैं। मौनी रॉय की इन खूबसूरत तस्वीरों से फैन्स के लिए नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर मौनी रॉय के लाखों फैन्स हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।