अमिताभ बच्चन हुए कोरोना संक्रमित, नानावटी हॉस्पिटल में किया गया एडमिट

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को शनिवार देर शाम नानावती अस्पताल में एडमिट किया गया। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने ट्विटर पर फैंस को दी। बता दें कि अमिताभ के कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronvairus Positive) पाये जाने के बाद उनके स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया गया है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ने अपने ट्वीट (Tweet) में बताया है, मुझे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल, प्रशासन को सूचना दे रहा है। परिवार और स्टाफ टेस्ट करा रहे हैं, नतीजों का इंतजार है। वे सभी जो पिछले 10 दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए, उनसे गुजारिश है कि वे कृपया जाएं और खुद की जांच कराएं।

पिछले साल अक्टूबर में भी अमिताभ बच्चन की तबीयत रात 2 बजे अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) रिलीज हुई है। यह उनकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई पहली फिल्म थी। इसमें वे अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आये थे। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया ट्विटर (Twitter) पर खासे सक्रिय रहते हैं और अपनी गतिविधियों से अपने प्रशंसकों को परिचित कराते रहते हैं।