अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अभिनीत और सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म ‘बदला (Badla)’ ने वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस बात की जानकारी जारी हुए नए पोस्टर से सामने आई है जिसमें सुर्ख लाल रंग में इसकी कमाई 110 करोड़ बताई गई है। इस पोस्टर को तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है। होली के मौके पर प्रदर्शित हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का ‘बदला’ पर कोई असर नजर नहीं आया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन का सफर पूरा करते हुए दुनिया भर में अपनी सफलता का परचम फहराने में सफलता प्राप्त की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 69.39 करोड़ कारोबार कर चुकी है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपनी पिछली दो फिल्मों 102 नॉट आउट और पिंक को पीछे छोडऩे में कामयाबी प्राप्त कर ली है। फिल्म को पहले सप्ताह में जहां 38 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी वहीं दूसरे सप्ताह में ‘बदला’ ने 29.32 करोड़ रूपये की कमाई की। इसके साथ अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 102 नॉट आउट के 52.04 करोड़ और पिंक के 65.39 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। यह दूसरा मौका है जब यह अमिताभ और तापसी की जोड़ी एक साथ परदे पर अपने अभिनय का जादू चलाने में कामयाब हुई है। इसी के साथ ‘बदला’ तापसी पन्नू के करिअर की तीसरी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है।
‘बदला’ ने धीमी शुरूआत जरूर की थी लेकिन माउथ पब्लिसिटी के चलते इस फिल्म ने अपनी कमाई में उल्लेखनीय विस्तार दिया है। देश में मात्र 750 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई यह फिल्म अपने दमदार विषय, उम्दा अभिनय और कसावट भरे निर्देशन के बलबूते पर यह अपने साथ दर्शकों को जोडऩे में सफल हुई है। 30 करोड़ के मध्य बजट में बनी यह फिल्म अब निर्माताओं के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है। हालांकि पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत की थी। लेकिन माउथ पब्लिसिटी के जरिये इस फिल्म ने अपने प्रति दर्शकों को जुटाना शुरू किया। यह सिलसिला लगातार जारी है। इस फिल्म के अब तक के कारोबार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह आसानी से बॉक्स ऑफिस पर 70-80 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। इस फिल्म के निर्माण में 30 करोड़ का बजट खर्च किया गया है।
इस फिल्म की कहानी एक मर्डर थ्रिलर है और अमिताभ और तापसी के अभिनय की फिल्म में तारीफ की जा रही है। तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म को शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज के बैनर तले बनाया गया है। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी इससे पहले भी फिल्म ‘पिंक’ में एक साथ नजर आ चुकी है और इस फिल्म से भी ‘पिंक’ की सफलता को दोहराने की उम्मीद की जा है।
सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है, जो स्पेनिश फिल्म ‘द इनविजबिल गेस्ट’ का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म की कहानी अमिताभ और तापसी को ध्यान में रख कर बनाई गई है। अमिताभ इस फिल्म में एक वकील की भूमिका में हैं और हत्या के संदेह में फंसी तापसी की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। लगभग 5 साल बाद अमृता सिंह ने इस फिल्म से वापसी की है। फिल्म में उनका अभिनय और किरदार बेहद सशक्त है। उनके हिस्से में भी कुछ वजनी संवाद आए हैं जो उनके किरदार को स्पष्ट करते हैं।