अमिताभ ने अपनी फिल्म ‘चेहरे’ का लुक किया रिलीव, तस्वीरों में झलकी ‘बदला’ की झलक

अमिताभ बच्चन लगातार काम कर रहे हैं। वे एक फिल्म की शूटिंग पूरी करते हैं और दूसरी की शुरू कर देते हैं। बिना कोई छुट्टी लिए वे अपनी तारीखों को फिल्मों के लिए सामंजस्य बिठाते हैं। हाल ही में उन्होंने तमिल फिल्म ‘मैं तेरा यार हूँ’ की शूटिंग पूरी की और साथ ही रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11’ के प्रश्नों को लेकर शूट पूरा किया है। उसके तुरन्त बाद उन्होंने आनन्द पंडित द्वारा निर्मित सस्पेंस थ्रिलर फिल्म शुरू कर दी है। हाल ही में इस फिल्म के शूटिंग स्थल से लिए गए फोटोज को अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ब्लॉग पर जारी किया है। इस फिल्म का शीर्षक ‘चेहरे’ तय किया गया है। इसमें पहली इमरान हाशमी उनके साथ काम करते दिखेंगे।

अमिताभ बच्चन ने जो फोटोज शेयर की हैं उनको देखते ही जेहन में उनकी पिछली फिल्म ‘बदला’ का याद ताजा हो जाती है। ‘बदला’ सिर्फ दो किरदारों की फिल्म थी जिसने अपने दमदार प्रस्तुती के चलते बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त की थी। अमिताभ बच्चन जो तस्वीरें शेयर की हैं उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि जो दृश्य फिल्माये गए हैं वो ठंड के समय के हैं। अमिताभ बच्चन के साथ ही फिल्म के अन्य सभी कलाकार सूट में दिखाई दे रहे हैं।

तस्वीरों में अमिताभ बच्चन के चेहरे पर लम्बी दाढ़ी नजर आ रही है, जिसे उन्होंने हेयर बैंड से बांध रखा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब अमिताभ बच्चन ने किसी फिल्म के किरदार के लिए ऐसा लुक रखा हो। वे इस लुक में बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की आने वाली यह फिल्म सस्पेंस थ्रिलर होगी, जिसका हर एक सीन दर्शकों की सांसे रोक देगा।