देसी अंदाज में कविता सुनाकर अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को दिखाया ठेंगा, देखे वीडियो

कोरोना से अबतक दुनिया में 1,27,000 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर खौफ फैला हुआ है। हर जगह इससे बचने के तरह-तरह के उपाय बताए जा रहे है। लेकिन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जिस देसी अंदाज में इससे बचने का उपाय बताया है वह शायद अभी तक किसी ने नहीं बताया होगा। इसके लिए अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कोरोना वायरस को ठेंगा दिखाते हुए देसी अंदाज में कविता के जरिए सन्देश दे रहे है।

अमिताभ ने अपनी कविता में कहा, 'बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब। केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब। क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस। केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस। ईर कहिन औ बीर कहिन कि अइसा कुछ भी करौ ना। बिन साबुन के हाथ धोइ के, केऊ के भैया छुअव ना। हम कहा चलौ हमहू कर देत हैं जैसन बोलैं सब। आवै देव कोरोना फिरौना ठेंगवा देखाउब तब।'

अमिताभ के इस विडियो में अवधी का ऐसा प्रयोग देखकर उनके फैन भी बेहद खुश हुए। अमिताभ के इस वीडियो वाले ट्वीट को 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इस ट्वीट को 13,500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।

अब घर पर बनाएं ये मॉस्क और बचे कोरोना वायरस से, देखे वीडियो

आपको बता दे, कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को भी निकालने की कोशिश कर रही है। भारत में भी कोरोना वायरस के अब तक 76 मामले सामने आए हैं वहीं एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं दुनिया भर में इस वायरस की वजह से 4400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस : इटलीवासीयों के लिए इस पोर्न वेबसाइट ने फ्री कर दी सर्विस