अस्पताल में भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े है अमिताभ बच्चन, वायरल हो रहे हैं ट्वीट

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले 3 दिनों से मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट हैं। अमिताभ बच्चन को मंगलवार दोपहर 2 बजे रुटीन चेकअप के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। माना जा रहा है कि उन्हें रविवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्‍चन परिवार के लोग लगातार अमिताभ से मिलने जाते हैं। उन्‍हें एक स्‍पेशल रूम में रखा गया है। हालांकि, अब तक कोई भी बॉलिवुड सिलेब्रिटी उनसे मिलने नहीं पहुंचा है क्‍योंकि ज्‍यादातर को इस बारे में जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर अमिताभ की जल्द रिकवरी की कामना की जा रही हैं। फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि अमिताभ जल्द ठीक होकर वापस हॉस्पिटल आ जाएं। एक यूजर ने लिखा- अमिताभ बच्चन जल्द ठीक हो जाए और फुल फोर्स में वापसी करें। दूसरे यूजर ने लिखा- उम्मीद है कि वो ठीक हैं। एक ने लिखा- अमिताभ आप जल्द ठीक हो जाइए, अभी तो आपको कौन बनेगा करोड़पति के 10 और सीजन कवर करने हैं।

बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया फ्रीक हैं। हॉस्पिटल में अमिताभ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वो लगातार ट्वीट कर रहे हैं। फोटोज शेयर कर रहे हैं। उनके सभी ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं।

अमिताभ ने आखिरी ट्वीट 12 घंटे पहले किया था। इस ट्वीट में उन्होंने जया संग अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। साथ ही सभी को करवा चौथ की बधाई दी थी। वहीं जया बच्चन ने भी अमिताभ की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थी।

बता दें कि अमिताभ को लीवर से जुड़ी समस्याएं हैं। 1982 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ को चोट लग गई थी। इसमें उनका काफी खून बह गया था। स्थिति ऐसी थी कि डॉक्टरों ने उन्हें क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया गया था। काफी खून बह जाने के कारण एक्सीडेंट के बाद उन्हें 200 डोनर्स के जरिए 60 बोतल खून चढ़ाया गया था। इससे वह तब खतरे से बाहर आ गए, मगर उसी दौरान एक और बीमारी ने उन्हें घेर लिया था। एक इंटरव्यू के दौरान खुद बिग बी ने बताया था, 'एक्सीडेंट के दौरान मुझे जिन डोनर्स का खून चढ़ाया गया था, उनमें से एक को हेपेटाइटिस बी था। उसी के जरिए ये मेरे शरीर में प्रवेश कर गया था। 2000 तक मैं ठीक रहा, मगर उसके बाद एक सामान्य मेडिकल चेकअप में सामने आया कि कि मेरा लिवर इंफेक्टेड है।' अमिताभ सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर के सहारे जिंदा हैं। हेपेटाइटिस इंफेक्शन के कारण उनका 75 प्रतिशत लिवर खराब हो चुका है।

केबीसी की शूट‍िंग है जारी

अमिताभ बच्चन इन दिनें कौन बनेगा करोड़पत‍ि की शूट‍िंग कर रहे हैं। सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आने वाले शो की टीआरपी जबरदस्त है। अमिताभ बच्चन के एडमिट होने के बाद शो की शूट‍िंग पर असर पड़ सकता है।