कोरोना से ठीक होकर काम पर लौटे अमिताभ बच्चन, सेट से तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक होने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपना काम शूरू कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने स्वस्थ्य होने के बाद अब कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। कोरोना वायरस के माहौल में हो रही शूटिंग को लेकर अमिताभ ने अपना अनुभव शेयर किया है। अमिताभ ने अपने फैंस को जानकारी दी है कि वो फिर से काम पर लौट गए हैं और अब केबीसी की शूटिंग किस तरह से हो रही है। उन्होंने सेट की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें स्टाफ पीपीई किट और मास्क के साथ नज़र आ रहे हैं और ब्लू लाइट शेड में यह प्रयोगशाला की तरह दिख रहा है। सभी कैमरामैन और स्टाफ डॉक्टर्स की तरह पूरी तरह से पैक हैं।

दरअसल, कोरोना के डर के बीच शूटिंग तो शुरू तो हो गई है, लेकिन शूटिंग सेट पर काफी सावधानियां बरतनी पड़ रही है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अपने अनुभव फैंस के साथ शेयर किए हैं। साथ ही बिग बी ने ट्विटर पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'अब शुरू हो गया है और काम पर वापसी और केबीसी-12। वहीं, ब्लॉग में उन्होंने शूटिंग सेट के बारे में बताया है।'

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के शुरुआत में लिखा- 'यह शुरू हो गया है... केबीसी 12 का माहौल खुशनुमा है। साल 2000 में शुरू हुआ और आज 2020 है। यह अकल्पनीय है कि इतने साल बीत चुके हैं।' वहीं, उन्होंने सेट पर कोविड-19 के बाद के मौजूदा हालात के बारे में कहा,'सेट पर दोस्ती की कमी हो रही है... कोई भी तब तक नहीं बोलता जब तक कि उसे कोई जरूरी काम ना हो... एक प्रयोगशाला की तरह लग रहा है जहां कुछ वैज्ञानिक प्रयोग कर रहे हैं।'

बता दे, जुलाई में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनके बेटे अभिषेक (Abhishek Bachchan) बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और पोती आराध्या (Aradhya) को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया था। अस्पताल में लंबे समय तक चले इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हालांकि अब अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का स्वास्थ्य भी पूरी तरह से ठीक हो गया है और उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।