अमिताभ-आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज डेट जारी, इस दिन होगा वर्ल्ड प्रीमियर

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते कई फिल्मों की रिलीज टाली जा चुकी है। ऐसे में कई बड़ी फिल्मों को ओटीटी (OTT) प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने की बात चल रही है। ऐसे में आयुष्मान खुराना और बिग बी की मच अवेटेड फ़िल्म 'गुलाबो सीताबो' की रिलीज़ डेट का ऐलान हो गया है। शूजीत सिरकार की कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो सीताबो' 12 जून को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी। लॉकडाउन की वजह से अब ये फ़िल्म सिनेमाघरों की जगह ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया ने एक ट्वीट के जरिए दी है।

फिल्म रिलीज़ की जानकारी देते हुए अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस 12 जून को तैयार हो जाइए 'गुलाबो सिताबो' के वर्ल्ड प्रीमियर के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए। कहते हैं विपरीत तरह के लोग एक दूसरे की ओर आकर्षित होते हैं, लेकिन इनके केस में ये चीजें खराब करते हैं।'

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बूढ़े मकान मालिक के किरदार में नजर आएंगे, वहीं आयुष्मान खुराना उनके किराएदार की भूमिका में हैं। फिल्म में इन दोनों की नोक झोक देखने लायक होगी। 'गुलाबों सिताबो’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो सका।

फिल्म की रिलीज को लेकर सूजीत ने कही थी ये बात

अपनी फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए सूजीत ने मुंबई मिरर से कहा था कि एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज़ हो। लेकिन आज जो हालात है, ऐसे पहले कभी नहीं हुए। इसलिए, अगर ज़रूरत पड़ी तो मैं फ़िल्म की डिजिटल रिलीज़ के लिए तैयार हूं। हम इस बात का फैसला 3 मई के बाद लेंगे।

आपको बता दे, लॉकडाउन की वजह से थिएटर्स बंद होने के कारण बॉलीवुड पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। इस स्थिति को देखते हुए फिल्ममेकर्स अपनी फिल्म की लागत वसूलने के लिए अलग-अलग रास्ते तलाशने के लिए मजबूर हैं, जिसमें से एक रास्ता है सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्म को रिलीज करना।