आगामी महीने की 17 तारीख को अपनी फिल्म ‘कलंक’ को प्रदर्शित करने की तैयारी में व्यस्त चल रहे करण जौहर इस फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व अपनी एक और फिल्म अरुणिमा बॉयोपिक को लेकर कल गुरुवार 28 मार्च को एक मीटिंग करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में उनके साथ आलिया भट्ट और अरुणिमा भी शामिल होंगी। इस बॉयोपिक का निर्माण अरुणिमा की एवरेस्ट फतह पर किया जा रहा है जिसमें आलिया भट्ट अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।
एक पैर खोने के बावजूद एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा पर करण जौहर बॉयोपिक बना रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि 28 मार्च को करण और अरुणिमा इस फिल्म को लेकर लखनऊ में मीटिंग करने वाले हैं। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि यह मीटिंग लखनऊ में न होकर मुम्बई में की जाए। सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस बैठक में आलिया भट्ट भी शामिल हो सकती हैं, जो फिल्म में अरुणिमा का रोल करने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान करेंगे, जो इससे पहले ‘मसान’ सरीखी फिल्म बना चुके हैं। चूंकि फिल्म लखनऊ पर बेस्ड है इसलिए स्क्रीनप्ले और संवाद लेखन के लिए लखनऊ के एक राइटर को हायर किया गया है।अरुणिमा बॉयोपिक को लखनऊ में ही सेट किया जा रहा है। यही वजह है कि स्क्रीनप्ले और संवाद लेखन के लिए लखनऊ के ही लेखक को हायर किया गया है। आलिया के लिए भी यह पहली फिल्म होगी, जो लखनऊ के बैकड्रॉप पर सेट होगी। करण के ही बैनर तले बन रही गुंजन सक्सेना बॉयोपिक का बैकड्रॉप भी लखनऊ का ही है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।