लम्बे समय से चली आ रही चर्चाओं को आज उस समय पूर्ण विराम लग गया जब सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की कि वे 20 वर्ष बाद संजय लीला भंसाली के साथ ‘इंशाअल्लाह’ में काम करने जा रहे हैं। फिल्म में उनकी नायिका होंगी आलिया भट्ट। देखा जाए तो यह एक बेमेल जोड़ी है क्योंकि आलिया भट्ट सलमान खान से 27 साल छोटी हैं। वैसे यह कोई नई बात नहीं है जब सलमान खान अपनी उम्र के आधी किसी नायिका के साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले वे अपने साथ डेजी शाह को ‘जय हो’ में लेकर आए थे।
सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि, ‘मुझे खुशी है कि मैं पूरे 20 साल के बाद मैं और संजय उनकी नई फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में काम करने वाले है। आलिया के साथ इस फिल्म में काम करने के लिए मैं उत्साहित हूं। इंशाअल्लाह हम इस सफर में सफल हो।’
सलमान खान के तुरंत बाद ही आलिया ने ट्वीट किया है कि, ‘अपनी खुली आंखों से सपने देखो और कहो कि मैं ये कर सकती हूं। संजय सर और सलमान एक साथ किसी जादू से कम नहीं है। इंशाअल्लाह में इनके साथ काम करने के लिए काफी बेताब हूं।’