ईद 2020 पर नहीं आएगी ‘सूर्यवंशी’, ‘इंशाअल्लाह’ का होगा एकल प्रदर्शन, टकराव टला

पिछले तीन माह से बॉलीवुड के गलियारों सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के आगामी वर्ष ईद के टकराव को लेकर चर्चा हो रही थी। अभी ताजा ही रोहिट शेट्टी ने कहा था कि आगामी ईद में अभी बहुत समय बाकी है। इसीलिए पहले किसी बात को लेकर चर्चा करना ठीक नहीं है। इस बात से उन्होंने संकेत दे दिया था कि ऐसा नहीं होगा। सबसे पहले कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कहा था कि सलमान नहीं चाहेंगे कि ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ और ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ का टकराव हो।

आज इस बात को स्वयं अक्षय कुमार ने भी पुख्ता कर दिया है कि उनकी फिल्म सूर्यवंशी ईद 2020 पर नहीं आएगी। आज उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की प्रदर्शन तिथि की घोषणा की है जिसकी तारीख उन्होंने 5 जून तय की है। यह फिल्म ईद 2020 के दो सप्ताह बाद प्रदर्शित होगी। ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि ‘सूर्यवंशी’ को अब ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के बाद प्रदर्शित किया जाएगा। लक्ष्मी बॉम्ब और सूर्यवंशी के मध्य में कम से कम दो माह का अन्तराल रखा जाएगा।

यदि इस टाइम के हिसाब से देखा जाए तो यह कहा जा सकता है कि अब सूर्यवंशी अगस्त 2020 में किसी दिन प्रदर्शित की जा सकती है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को प्रदर्शित करते आए हैं ऐसे में इस बात की संभावना बन सकती है वे सूर्यवंशी को इसी मौके पर प्रदर्शित करें।