बाहुबली-2 के बाद दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने सितारे प्रभास की अगली फिल्म ‘साहो’ अब प्रदर्शन के लिए तैयार है। 300 करोड़ के मेगा बजट में बनी यह फिल्म इस वर्ष 15 अगस्त के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि तय होने के साथ ही इस मौके पर पहले से घोषित प्रदर्शित होने वाली फिल्मों के निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की प्रदर्शन तिथि में फेरबदल कर दी है। ‘साहो’ के साथ 15 अगस्त के मौके पर अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ का प्रदर्शन होने जा रहा था।
जैसे ही बिग बजट फिल्म 'साहो' के मेकर्स ने घोषणा की कि उनकी फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी, तभी समझ आ गया था कि उस दिन रिलीज होने वाली दो फिल्मों, मिशन मंगल और बटला हाउस, में से कोई न कोई फिल्म आगे-पीछे होगी और यह बात सच साबित हो गई। अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ के निर्माताओं ने प्रभास की फिल्म से टकराव मोल लेने के स्थान पर स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर लिया है। अब यह फिल्म एक सप्ताह पहले अर्थात् 9 अगस्त को प्रदर्शित होगी। मिशन मंगल में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी जैसे कलाकार हैं। अक्षय कुमार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका रोल फिल्म में लंबा नहीं है। वे सिर्फ बीस से 25 मिनट तक फिल्म में दिखाई देंगे जैसा कि उनका रोल ‘नाम शबाना’ में था। अक्षय नहीं चाहते कि उनके प्रशंसक फिल्म देखे और छोटा रोल देख कर निराश हो। उनमें ये भावना आ जाए कि उन्हें ठग लिया गया है इसीलिए उन्होंने यह पहले कहना ही ठीक समझा ताकि दर्शक पहले से ही तैयार होकर फिल्म देखने जाएं कि अक्षय का रोल छोटा है। ‘बाटला हाउस’ में हो सकता है फेरबदल
अब ‘साहो’ के सामने जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ प्रदर्शित होगी। लेकिन इस बात की संभावना है कि ‘बाटला हाउस’ की प्रदर्शन तिथि में भी बदलाव होगा, क्योंकि एक तरफ जहाँ ‘साहो’ में प्रभास जैसा सितारा है, जिन्हें दर्शक लम्बे समय बाद परदे पर देखने को आतुर हैं, वहीं दूसरी ओर इन दोनों फिल्मों का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार ने किया है। इसीलिए इस बात की प्रबल सम्भावना है कि भूषण कुमार अपनी दूसरी फिल्म ‘बाटला हाउस’ की तिथि में फेरबदल करें।