5वें दिन 'राम सेतु' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आया उछाल, 'थैंक गॉड' की इतनी रही कमाई

दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को अक्षय कुमार 'राम सेतु' और अजय देवगन 'थैंक गॉड' को लेकर सिनेमाघरों में पहुंचे। 'राम सेतु' को बेहतर शुरुआत मिली और फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया वहीं, 'थैंक गॉड' बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती हुई दिखी और उसने सिर्फ 8 करोड़ से अपनी शुरुआत की।

बता दे, अक्षय की फिल्म में भगवान श्रीराम की कहानी से गहरा कनेक्शन रखने वाले उस माइथोलॉजिकल पुल का जिक्र है, जिसके जरिए श्रीराम समुद्र पार कर के लंका पहुंचे थे। वहीं अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'थैंक गॉड' एक कॉमेडी फिल्म थी।

पहले 3 दिन में 'राम सेतु' ने बॉक्स ऑफिस पर 35.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया वहीं, 'थैंक गॉड' 18.25 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई। चौथे दिन 'राम सेतु' ने 6.05 करोड़ और 5वें दिन (यानी शनिवार) को 7.50 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का इंडियन बॉक्स पर अब तक का कलेक्शन 50 करोड़ के करीब पहुँच चुका है वहीं, 'थैंक गॉड' की बात करे तो चौथे दिन फिल्म ने 3.30 करोड़ रुपये और 5वें दिन (यानी शनिवार) को सिर्फ 3.80 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई। इस हिसाब से 'थैंक गॉड' का इंडिया कलेक्शन 25 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा हुआ है। अजय देवगन की फिल्म के अब तक के कलेक्शन को देख कर यह कह सकते है कि ये फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप सबित हुई है।

अगर दोनों फिल्मों के बजट की बात करे तो अक्षय कुमार की फिल्म को बनाने में करीब 80-100 करोड़ रूपये खर्च हुए वहीं, थैंक गॉड' का बजट भी तकरीबन 75 करोड़ रुपये का है।

भले ही दोनों फिल्मों में अक्षय की 'राम सेतु' यकीनन बेहतर कमाई कर रही है। लेकिन 2019 में बॉलीवुड के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस स्टार रहे अक्षय कुमार की फिल्म का 5 दिन में 50 करोड़ भी न कमा पाना दिखाता है कि वो अब भी अच्छे कलेक्शन के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं।