Prithviraj Trailer released: अक्षय ने पृथ्वीराज चौहान के किरदार में दिखाया दम, मानुषी की खूबसूरती पर फिदा फैंस, ट्रेलर रिलीज

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छ‍िल्‍लर (Manushi Chhillar) स्‍टारर‍ और चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पृथ्‍वीराज’ (Prithviraj) का ट्र्रेलर र‍िलीज हो गया है। इस ऐतिह‍ासिक वॉर ड्रामा के ट्रेलर में पृथ्वीराज-मोहम्मद गोरी के बीच जंग और पृथ्वीराज और संयोग‍िता के बीच की प्रेम कहानी की झलक देखने को मिली है। पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार की एंट्री से दिल खुश हो जाता है। युद्ध के मैदान में पृथ्वीराज का शौर्य देखता ही बनता है। ट्रेडिशन लुक में मानुषी सच में एक राजकुमारी सी दिखती हैं। उनकी एंट्री भी काफी प्यारी और खूबसूरत दिखाई गई है। पृथ्वीराज के शौर्य के साथ उनकी सुभद्रा से प्यारी बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है।

पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधार‍ित यह फिल्म उनके जीवन के दो पन्नों को दिखाएगी। एक तरफ जंग के मैदान में मोहम्मद गोरी के साथ उनकी वीरता, तो दूसरी तरफ संयोग‍िता के साथ पृथ्वीराज की अमर प्रेम कहानी। ट्रेलर में अब तक सभी अहम किरदारों की पहली झलक दिखाई जा चुकी है। फ‍िल्म 3 जून को थ‍िएटर्स रिलीज हो रही है।

अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में, संजय दत्त काका कान्हा, सोनू सूद चंद वरदाई, मानुषी छ‍िल्लर संयोग‍िता के रूप में और मानव विज ने फिल्म में मोहम्मद गोरी का निगेट‍िव रोल निभाया है। इसके अलावा आशुतोष राणा, साक्षी तंवर भी अहम भूम‍िका में हैं। पृथ्वीराज, मानुषी छिल्लर की डेब्यू मूवी है। इतने बड़े प्रोजेक्ट का ह‍िस्सा और संयोग‍िता के रोल में मानुषी कमाल की लग रही हैं। उन्होंने चेहरे पर राजषी चमक, प्रेयसी और वीरांगना के भाव लाने में कमी नहीं की है। फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार ने कहा-' मुझे इस इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं। इतनी बड़ी ऐतिहासिक फिल्म मैंने कभी नहीं की। जब पता चला कि इतना बड़ा रोल करना है तो ये मेरे लिए गर्व की बात थी। ऐसा लगा कि जीवन सफल हुआ। इतने बड़े योद्धा की कहानी मैं कर रहा हूं।'

उन्होंने आगे आदित्य चोपड़ा का धन्यवाद देते हुए कहा- 'मुझे वो दिन याद है जब डॉक्टर साहब ने मुझे किताब दी थी पृथ्वीराज रासो। वो किताब देकर मुझे कहा गया कि इसे आहिस्ते आहिस्ते पढ़ो। किताब को पढ़कर समझ आया कि कितने बड़े योद्धा थे। जब इत‍िहास की किताब पढ़ते थे तो बस एक पैराग्राफ किताब में आता था। लेकिन अब उनकी पूरी कहानी सामने हैं। मैं चाहता हूं कि दुनिया का हर बच्चा देखे। सब जाने की सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने क्या क्या किया था। आप अपने बच्चों को दिखाना चाहेंगे। काश आज मेरी मां होती तो उन्हें बहुत गर्व होता।'

अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि जब वह फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने बैठे थे तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दिया था क्योंकि स्क्रिप्ट बहुत ही कमाल की थी। अक्षय ने कहते हैं, 'यह इतिहास, देशभक्ति, उन मूल्यों के कैरेक्टर को एक साथ लाता है जिन्हें हमें जीना चाहिए, और प्यार की एक कहानी भी बताती है जो शायद ही कभी मिलती है।'