न्यूमरोलॉजिस्ट के चक्कर में अक्षय, फिर बदली ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के नाम की स्पैलिंग

कल अक्षय कुमार ने आगामी वर्ष 5 जून को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ की पहली झलक दर्शकों को दिखायी थी। यह फिल्म साल 2020 में ईद के ठीक दो हफ्ते बाद रिलीज होने वाली है। जारी किए गए पोस्टर में अक्षय कुमार अपनी आँखों में काजल लगाते नजर आ रहे हैं। सामान्य तौर पर देखने में पोस्टर में कोई कमी नजर नहीं आती लेकिन जब गौर से अंग्रेजी में लिखे इस फिल्म के नाम को पढ़ा तो जहन को तगड़ा झटका लगता है। पोस्टर में लिखी गई फिल्म के नाम की स्पैलिंग को बदल दिया गया है। फिल्म की नायिका किआरा आडवाणी ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी देते हुए पिछली दफा एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें वे हाथों में क्लैप बोर्ड पकड़े नजर आ रही हैं। इस क्लैप बोर्ड पर फिल्म के नाम की स्पैलिंग में ‘लक्ष्मी’ की स्पैलिंग में डबल ‘ए’ लिखा नजर आ रहा है। जबकि इस बार सामने आए फिल्म के पोस्टर में ‘ए’ के स्थान पर ‘एम’ अक्षय को दो बार लिखा गया है।

इस फिल्म के नाम में यह दूसरी बार संशोधन किया गया है। पहली बार जब इस फिल्म की घोषणा की गई थी तब कहा गया था कि इसे ‘लक्ष्मी’ के नाम से बनाया जाएगा लेकिन बाद में इसमें ‘बॉम्ब’ शब्द को जोड़ दिया गया। लेकिन उस वक्त तक ‘लक्ष्मी’ नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। ऐसे में इसके नाम में बदलाव होने की खास चर्चाएं नहीं हुई थी। गौरतलब है कि यह फिल्म दक्षिण भारत की सुपर हिट फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कंचना’ सीरीज के दूसरे भाग ‘कंचना-2’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं जिन्होंने मूल फिल्म के निर्देशन के साथ उसमें अभिनय भी किया है।

वैसे यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार ने न्यूमरोलॉजिस्ट की सलाह पर अपनी फिल्म के नाम की स्पैलिंग में बदलाव किया है। इससे पहले उन्होंने रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की स्पैलिंग में भी ‘यू’ की जगह पर डबल ‘ओ’ किया है। इसके पीछे वजह यह सामने आई थी कि निर्माताओं ने यह फैसला न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर किया है। संभव है कि ऐसा इसके साथ भी हुआ हो।