होली के अवसर पर 21 मार्च को प्रदर्शित हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की ओपनिंग के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। इसको देखते हुए यह उम्मीद की गई थी कि यह फिल्म अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार करते हुए लगभग 125 करोड़ का कारोबार कर जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि इसने 7 दिन के सफर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की लेकिन जिस अंदाज में शुरूआत हुई थी वह बरकरार नहीं रह सका।
आज इस फिल्म को प्रदर्शित हुए 13 दिन हो चुके हैं। पिछले छह दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ का कारोबार किया है जो इसकी गिरावट को दर्शाता है। 13 दिन के सफर में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस अब तक 131 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। अब ‘केसरी’ की नजर 150 करोड़ के लक्ष्य पर है, जिसे वह अपने तीसरे सप्ताह में प्राप्त करने में सफल हो जाएगी। हालांकि उसे अपने तीसरे सप्ताह में जॉन अब्राहम की ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ के साथ ही हॉलीवुड की फिल्म से भी कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। अपने 2रे सप्ताह के सफर में ‘केसरी’ ने शुक्रवार को 4.45 करोड़, शनिवार को 6.45 करोड़, रविवार को 8.25 करोड़, सोमवार को 3.27 करोड़ और मंगलवार को 2.75 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 131.03 करोड़ तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है।अक्षय कुमार के करिअर की यह 11वीं 100 करोड़ी फिल्म है। इस वर्ष अक्षय कुमार की अभी 3 और फिल्मों का प्रदर्शन होने वाला है। जिन फिल्मों में वे नजर आने वाले हैं वे हैं—हाउसफुल-4, मिशन मंगल और ‘गुडन्यूज’। यह सभी फिल्में बड़े निर्माता निर्देशकों की फिल्में हैं जिनमें हाउसफुल-4 मल्टी स्टारर फिल्म है जबकि मिशन मंगल में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन और तापसी पन्नू नजर आएंगी और गुड न्यूज में वे करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। इसके अतिरिक्त उनकी आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भी है जिसमें वे पहली बार रोहित शेट्टी के निर्देशन में काम करने जा रहे हैं।