अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' पर फिर छाए कोरोना के बादल, 30 अप्रैल को नहीं होगी रिलीज

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर 'सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ' पर एक बार फिर कोरोना के काले बादल छा गए हैं। कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज को एक बार फिर टाल दिया गया है. पहले यह फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब फिल्म की रिलीज को निश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। महाराष्ट्र में बढ़ते हुए कोरोना केस के चलते मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। इससे पहले फिल्म अमिताभ बच्चन की 'चेहरे' और सैफ अली खान की फिल्म 'बंटी और बब्ली 2' की रिलीज टाली जा चुकी है।

मुंबई में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए प्रशासन ने जहां रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है तो वहीं वीकेंड लॉकडाउन भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इसके चलते ज्यादातर बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सूर्यवंशी' पहले पिछले साल 24 मार्च को आने वाली थी। लेकिन तब भी कोरोना के चलते सिनेमाघर बंद हुए और फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी थी।

रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रोहित शेट्टी के साथ बैठक कर चर्चा की थी। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने रोहित शेट्टी की तारीफ की थी क्योंकि उन्होंने राज्य में वर्तमान समय में कोरोना की स्थिति को देखते हुए फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला किया।

अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित

आपको बता दे, 4 अप्रैल को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फैन्स को जानकारी दी कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। अक्षय ने खुद को घर में क्वॉरेंटीन कर रखा था। मगर एहतियातन 5 अप्रैल को वह पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। अक्षय ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही वह ठीक होकर वापस एक्शन में लौटेंगे। इतना ही नहीं अक्षय की फिल्म ‘राम सेतु’ के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।