पिछले दिनों डिम्पल कपाडिया के भतीजे करण कपाडिय़ा की डेब्यू फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जारी किया गया था जो दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफल रहे हैं। जब इस फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जारी हुए दर्शकों में एक सवाल उभरा कि अपने भतीजे की फिल्म के लिए डिम्पल कपाडिय़ा से सन्नी देओल का सहारा क्यों लिया। सन्नी देओल इन दिनों असफल सितारे हैं जबकि उन्हें करण कपाडिय़ा को सफल बनाने के लिए अपने दामाद अक्षय कुमार का सहारा लेना चाहिए। जो किरदार सन्नी देओल निभाने जा रहे हैं उसे अक्षय कुमार भी आसानी से निभा सकते थे। वे पहले भी कई फिल्मों में पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आ चुके हैं। तमाम आलोचनाओं का शिकार हो चुकी इस फिल्म में अब अक्षय कुमार अपने साले करण्र कपाडिय़ा को शुभकामनाएँ देने के लिए हाजिर हो गए हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए एक विशेष गीत को फिल्माया है।
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने साले करण कपाडिय़ा की फिल्म ‘ब्लैंक’ के लिए एक विशेष गाना शूट किया है। अक्षय का कहना है कि करण को गुड लक कहने का यह उनका तरीका है। अक्षय की पत्नी ट्विंकल के कजिन करण ‘ब्लैंक’ के साथ बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है। अक्षय ने यहां एक स्टूडियो में सोमवार को गाने की शूटिंग की। एक बयान में कहा गया कि यह गाना अक्षय और करण पर फिल्माया गया। गाने को अर्को ने कंपोज किया है वहीं बी प्राक ने यह गाना गाया है। इस गाने को रंजू वर्गीज ने कोरियोग्राफ किया है।अक्षय ने कहा, ‘लडक़े के अंदर वास्तव में अभिनय कौशल है और मैंने पहले की एक लघु फिल्म में लडक़े में जोश देखा है। उस फिल्म के लिए खुद उसने काफी मेहनत की थी, जिसे कान्स द्वारा मान्यता भी दी गई और ‘ब्लैंक’ के साथ इस लडक़े ने अभिनय और प्रस्तुति के लिहाज से काफी अच्छा काम किया है। करण ने अपने डेब्यू के लिए एक अपरंपरागत मार्ग चुना और मुझे उस पर गर्व है। उसके लिए इस गाने को करना उसे ऑल द बेस्ट कहने का मेरा तरीका है।’