मिशन मंगल (Mission Mangal) के धमाकेदार ट्रेलर के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी एक और फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है। इस लुक में अक्षय कुमार को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। अक्षय का ऐसा अवतार शायद ही पहले कभी देखने को मिला हो। आने वाली फिल्म में अपना लुक शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। अक्षय कुमार ने 'बच्चन पांडे (Bachchan Pandey First Look)' का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा, 'साजिद नाडियावाला की अगली फिल्म, डायरेक्टेड बाय फरहाद सामजी में 2020 के क्रिसमस पर आ रहा हूं 'बच्चन पांडे' बनकर'। इस लुक में अक्षय कुमार गले में मोटी चेन और बदन पर काली लूंगी पहने दिखाई दे रहे हैं। उनके पूरे माथे पर चंदन का टीका लगा है, सबसे दिलचस्प बात ये है कि अक्षय के हाथों में Nunchaku नजर आ रहा है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। मूवी को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के धांसू लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म अगर 2020 की क्रिसमस पर रिलीज हो रही है तो ये आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से टकराएगी। और तो और ये अब तक का सबसे बड़ा क्लैश हो सकता है।
सोशल मीडिया पर लुक को पसंद किया जा रहा है। लोग खतरनाक, शानदार, आग है आग जैसे कमेंट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगो को अक्षय का ये लुक कुछ रास नहीं आया। लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- ये क्या है? होश में हो या नहीं। लक्ष्मी बॉम्ब और ये एक जैसा ही लग रहा है। ये बिल्कुल अच्छा नहीं है। एक यूजर ने लिखा- क्या बकवास है ये। एक ने लिखा- आमिर खान से क्लैश? लुंगी उठाकर भागना पड़ेगा।
इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा जैसी कई बड़ी एक्ट्रेस नजर आई थीं। इस ट्रेलर को ताबड़तोड़ तारीफें भी मिली थीं। इसके अलावा अक्षय कुमार कई और फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जिनमें 'सूर्यवंशी', 'हाऊसफुल 4', 'बॉम्बे लक्ष्मी' और 'गुड न्यूज' जैसी फिल्में शामिल हैं।