अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर राउडी राठौर बनाने वाले निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) एक बार फिर से अक्षय कुमार के साथ हाथ मिलाने जा रहे हैं। बॉलीवुड के गलियारों में फैली चर्चाओं पर गौर करें तो कहा जा रहा है कि भंसाली अक्ष्य को लेकर ‘राउडी राठौर-2 (Rowdy Rathore 2)’ बनाने जा रहे हैं। वर्ष 2012 में आई राउडी राठौर उस वर्ष की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार हुई थी। इसमें अक्षय ने दोहरी भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था। भंसाली और अक्षय इस फिल्म का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
सीक्वल का आइडिया पिछले काफी वक्त से था लेकिन अक्षय के बिजी शेड्यूल के चलते उसे बना पाना संभव नहीं हो पाया था। शायद यही वजह है कि कई मौकों पर भंसाली यही कहते नजर आए कि अक्षय को फुरसत कहां है। लेकिन अब लग रहा है कि सब संभव होने जा रहा है। अक्षय ने अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ के एक इवेंट के दौरान ही इच्छा जाहिर की थी कि वह ‘राउडी राठौर 2’ करना चाहेंगे।
रिपोट्र्स के अनुसार, ‘राउडी राठौर’ की शूटिंग अगले साल यानी 2020 से शुरू होगी। लेकिन इसका निर्देशन कौन करेगा और हिरोइन कौन होगी, यह अभी तय नहीं किया गया है। बात करें अक्षय के अन्य फिल्मों की, तो इस साल 15 अगस्त को उनकी फिल्म ‘मिशन मंगल (Mission Mangal)’ रिलीज होगी, जिसका हाल ही में टीजर रिलीज किया गया। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘सूर्यवंशी’ के अलावा अक्षय ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘गुड न्यूज’ में भी नजर आएंगे।