बॉलीवुड में सिंघम के नाम से ख्यात अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म के साथ वे बतौर अभिनेता और निर्माता जुड़े हुए हैं। यह इन्द्र कुमार की सफल फ्रेंचाइजी धमाल का तीसरा भाग है, जिसमें उनके साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अरशद वारसी (Arshad Warsi), रितेश देशमुख (Rietesh Deshmukh), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), जॉनी लीवर (Johny Lever) आदि नजर आएंगे। इस फिल्म को आगामी 22 फरवरी को प्रदर्शन होने जा रहा है।
टोटल धमाल के प्रमोशन के दौरान एक अखबार ने जब अजय देवगन (Ajay Devgn) से उनकी फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ के बारे में पूछा तो अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा कि अब वो इस फिल्म पर काम नहीं कर रहे हैं। अब यह फिल्म नहीं बनेगी। सबसे पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सारागढ़ी की लड़ाई पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब जबकि इसी विषय पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ बनकर तैयार हो चुकी है, ऐसे में अजय देवगन ने कहा ‘दो फिल्में बन रही थीं तो मैंने निश्चिय किया कि अब मैं यह फिल्म नहीं बनाऊंगा। अब मेरे दोस्त अक्षय ने यह फिल्म बना ली है और जल्दी ही यह प्रदर्शित होने जा रही है। अब उस फिल्म पर मैं काम नहीं कर रहा हूँ।’
अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपने बैनर तले फिल्म ‘तानाजी : द अनसांग वारियर’ का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और काजोल नजर आएंगे। अजय इसमें ‘तानाजी’ की केन्द्रीय भूमिका में हैं। इस फिल्म के प्रदर्शन की सम्भावना आगामी वर्ष की है। यह बड़े बजट की ऐतिहासिक घटनाक्रम पर आधारित है जिसे अजय बड़े भव्य स्तर पर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।